भारत में कोविड 19 की स्थिति को लेकर WHO की ओर से बड़ा बयान आया है. WHO की चीफ साइंटिस्ट डॉक्टर सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि भारत महामारी की Endemic Stage की तरफ बढ़ रहा है जहां लोगों ने वायरस के साथ जीना सीख लिया है. आज नो दिस के इस वी़डियो में हम जानेंगे कि ये Endemic Stage क्या होती है. कोई बीमारी कब एंडेमिक की केटेगरी में आती है. क्या WHO का ये बयान भारत के लिए पॉजिटिव संकेत हैं. इन सभी सवालों के जवाब के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ.
क्या है एंडेमिक स्टेज ?
यूनाइटेड नेशंस की सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक, बीमारी को एंडेमिक स्टेज में तब कहते हैं जब वो बीमारी मौजूद तो है लेकिन वो एक particular area तक ही सीमित है. इसका मतलब यह है कि बीमारी फैलती है लेकिन उसकी फैलने की दर का अनुमान लगाया जा सकता है. आसान भाषा में कहे तो एंडेमिक वो स्टेज है जब आबादी धीरे धीरे उस बीमारी के साथ रहना सीख लेती है.
यह महामारी से बहुत अलग है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पिछले साल मार्च में कोरोना वायरस को पैनडेमिक यानी महामारी घोषित कर दिया था.
क्या होता है पैनडेमिक ?
महामारी उस बीमारी को कहा जाता है जो एक ही समय दुनिया के अलग-अलग देशों में लोगों में फैल रही हो. ये शब्द सिर्फ़ उन संक्रमणकारी बीमारियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो बेहद तेज़ी से कई देशों में एक साथ लोगों के बीच संपर्क से फैलती हैं. इससे पहले साल 2009 में स्वाइन फ्लू को महामारी घोषित किया गया था. स्वाइन फ्लू की वजह से कई लाख लोग मारे गए थे.