दुनियाभर के कई देशों में कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. इसी बीच America की हेल्थ एजेंसी CDC से एक चौंकाने वाली रिपोर्ट भी सामने आ रही है. आज नो दिस के इस वीडियो में हम भारत से शुरू हुए इस डेल्टा वेरिएंट का एनालिसिस करेंगे. जानेंगे कि इस वेरिएंट का प्रकोप कौन-कौन से देशों में फैल रहा है. CDC की नई रिपोर्ट क्या कहती है. ये वेरिएंट बाकी वेरिएंट से कितना खतरनाक है और क्या वैक्सीनेटेड लोग भी डेल्टा वेरिएंट फैला सकते हैं. आप जुड़े रहिए हमारे साथ....
कौन-कौन से देशों में फैल रहा डेल्टा वेरिएंट ?
WHO की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक डेल्टा वेरिएंट अब तक 132 देशों में पैर पसार चुका है. वहीं चीन में इस खतरनाक वेरिएंट के मामले काफ़ी तेजी से बढ़ रहे है. चीन की राजधानी बीजिंग सहित 15 शहर कोरोना के डेल्टा वेरिएंट की मार झेल रहे हैं।
फिलीपींस में भी डेल्टा वेरिएंट के मामले सामने आ रहे हैं. हालात इतने बेक़ाबू हो गए हैं कि राष्ट्रपति रोड्रिगो दुत्रेत्रे ने राजधानी मनीला में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. डेल्टा के खौफ में मनीला 6 से 20 अगस्त तक यानी पूरे 15 दिन पूरी तरह लॉक रहेगा. इसके अलावा australia के सिडनी और मलेशिया में भी इस वेरिएंट ने दस्तक दे दी है। 50 लाख की आबादी वाले शहर सिडनी में लॉकडाउन के लिए सेना के 300 जवानों को तैनात किया गया है.
डेल्टा पर क्या है अमेरिकी हेल्थ एजेंसी की रिपोर्ट ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक America की top health agency CDC ने अपनी स्टडी में बताया है कि कोरोना वायरस का डेल्टा वेरिएंट Chickenpox की तरह आसानी से फैल सकता है. पता चला है कि बाकी वेरिएंट की तुलना में बी.1.617.2 यानी डेल्टा ज्यादा गंभीर बीमारी की वजह बन सकता है. कहा जा रहा है कि यह वेरिएंट गंभीर खतरे का कारण बन सकता है, जिसके लिए अभी से कदम उठाने की जरूरत है.