पिछले सीजन में हमने देखा कि वैभव का सेलेक्शन महेश्वरी क्लासेस में हो गया है और उसने प्रॉडिजी क्लासेस छोड़ दी है. वैभव का पुराने दोस्तों को छोड़कर जाना काफी इमोशनल था. और इस सीजन में हम देखते हैं कि वैभव को महेश्वरी में एक नया दोस्त मिल गया है शुश्रत जिसको वैभव प्यार से बुलाता है सुसु. तो फ्सर्ट डे महेश्वरी क्लासेस में ओरिएंटेशन होता है जहां महेश्वरी खुद आकर सभी students को एड्रेस करता है और बताता है कि उन सभी बच्चों ने 12th में classes ज्वाइन की है तो वो ऑलरेडी एक साल लेट हैं और IITians कभी लेट नहीं होते. ये सब सुनकर सुसु काफी डिमोटिवेट होता है और IIT करने का प्लैन ड्रॉप करने की सोचता है.
अब ऐसी प्रॉब्लम का तो एक ही सॉल्यूशन है. जीतू भैया. लास्ट सीजन में जीतू भैया प्रॉडिजी क्लासेस में पढ़ाते थे लेकिन अब जीतू भैय्या अपना एक इंस्ट्यूट खोलने जा रहे हैं एमर्स. वैभव के सब पुराने दोस्त जीतू भैया से पढ़ने के लिए इंस्ट्यूट ज्वॉइन कर लेते हैं. महेश्वरी में वैभव को भी फिजिक्स समझने में काफी दिक्कत होती है तो वो भी जीतू भैया से ही पढ़ने का डिसाइड करता है. लेकिन महेश्वरी कैसे अपने स्टूडेंट को कहीं और पढ़ने जाने देता तो इसके लिए भी वैभव को खबू मेहनत करनी पड़ी और आखिरकार उसे परमिशन मिल गई. तो अब उदय, मीना, वरतिका, वैभव, मीनल सब लोग एक साथ जीतू भैया से पढ़ते हैं. इसी बीच शिवांगी वैभव और वर्तिका की डेट फिक्स कर देती है और दोनों साथ में काफी अच्छा टाइम स्पेंड करते हैं. वहीं दूसरी तरफ महेश्वरी में कई students कंप्लेन करते हैं कि उन्हें भी फिजिक्स समझ नहीं आ रही. ऐसे में महेश्वरी जीतू भैया को हायर करने का फैसला करता है लेकिन जीतू भैया ऑफर ठुकरा देते है क्योंकि उन्होंने इंस्टिट्यूट खोलने की ठान ली है.
सभी students मन लगाकर पढ़ाई करते हैं लेकिन वैभव क्लास में कुछ खास नहीं परफॉर्म कर पाता. वो अपने कोई असाइंमेंट पूरे नहीं करता और क्लास में भी सोता रहता है. तो जीतू भैया के कहने पर वो अपना मेडिकल टेस्ट करवाता है और पता चलता है कि उसे पीलिया हो गया है. अब IIT की तैयारी के बीच में ये बीमारी अफोर्ड करना वैभव के लिए मुश्किल है तो ऐसे में वो अपनी मम्मी को बुला लेता है औऱ धीरे धीरे सब ठीक हो जाता है. इसके बाद आता है JEE advance का रिजल्ट डे या सेलिब्रेशन डे. कुछ सपने पूरे होते हैं तो कुछ अधूरे रह जाते हैं.
सीरीज के हर केरेक्टर की कहानी को काफी बारिकियों के साथ दिखाया गया है. टीनेज में स्टूडेंट्स को किन किन प्रॉबलम्स का सामना करना पड़ता है ये सब सीरीज में देखने को मिलेगा जिससे आप पूरी तरह से रिलेट कर पाएंगे. इस सीरीज में Incidents से ज्यादा emotions पर फोकस किया गया है जो सीरीज देखते वक्त आप खुद फील कर सकते हैं. बता दूं कि कोटा फैक्ट्री इंडिया की पहली ऐसी वेब सीरीज है जिसे ब्लैक एंड वाइट में शूट किया गया है लेकिन कहानी इतनी दमदार है कि आपको कहीं भी कलर्स की कमी नहीं खलेगी. 5 एपिसोड की इस सीरीज को वीकेंड पर आराम से निपटा सकते हैं.