सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स के बॉडीगार्ड और उनकी तनख्वाह से जुड़ी कई खबरें आपने भी पढ़ी होंगी. इन ख़बरों में अमिताभ बच्चन, शाहरुख जैसे स्टार्स के बॉडीगार्ड की तनख्वाह किसी कंपनी के सीईओ से भी ज्यादा बताई जाती है. आज नो दिस के इस वीडियो में हम बॉलीवुड सेलेब्स के बॉडीगार्ड से जुड़ी सारी जानकारी आपको देंगे. सेलेब्स को ये बॉडीगार्ड कौन provide करवाता है. इनकी तनख्वाह कैसे तय की जाती है. किस आधार पर ये गार्ड्स अपॉइंट किए जाते हैं. इन सभी सावलों के जवाब के लिए आप जुड़े रहिए हमारे साथ.
सबसे पहले आपको बताते हैं किसके बॉडीगार्ड की कितनी सैलरी है ?
जानकारी के मुताबिक, अमिताभ के बॉडीगार्ड जितेंद्र शिंदे की सालाना कमाई 1.5 करोड़ रुपये है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के पर्सनल बॉडीगार्ड रवि सिंह को सालाना 2.7 करोड़ रुपये बतौर सैलरी मिलते हैं. सलमान के बॉडीगार्ड शेरा की सालाना सैलरी 2 करोड़ रुपये है. आमिर खान की सुरक्षा का जिम्मा युवराज घोरपड़े का है और वो उन्हें 80 लाख रुपये सालाना तनख्वाह देते हैं. अक्षय कुमार अपने बॉडीगार्ड श्रेयस ठेले को 1.2 करोड़ रुपये सालाना सैलरी देते है.
अब ये जान लेते है कि सेलेब्रिटीज की सुरक्षा का जिम्मा किसका है ?
ऐसे कई टीवी और फिल्मी सितारे हैं जिनकी सुरक्षा की देखभाल शहर की पुलिस करती है. मुंबई पुलिस में Protection and Security Branch यानि PandS नाम की एक स्पेशल सेल मशहूर हस्तियों और सेलेब्स को बॉडीगार्ड प्रोवाइड करवाती है. PandS Branch को एंटी सैबोटेज चेकिंग, बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल वर्क और Coastal Security का काम भी सौंपा जाता है. इसके अलावा ये शाखा गवर्नर हाउस और कुछ महत्वपूर्ण आवास जैसे मुख्यमंत्री निवास को भी सिक्योरिटी प्रोवाइड कराने के लिए जिम्मेदार है.
कैसे मिलते हैं बॉडीगार्ड ?
guidelines के मुताबिक अगर किसी को सिक्योरिटी की जरूरत है तो उसे सिक्योरिटी ब्रांच में वजह के साथ रिक्वेस्ट अप्लाई करनी होगी. इस एप्लीकेशन की जांच की जाती है और अगर व्यक्ति को सुरक्षा की आवश्यकता के योग्य पाया जाता है तो एप्लीकेशन को Joint Commissioner of Police के पास भेजा जाता है. 2017 में महाराष्ट्र सरकार की रिवाइड्ज police protection policy के अनुसार, सुरक्षा केवल उन private citizens को दी जाती है जिन्हें वास्तविक में खतरा है.
सिक्योरिटी मिलने से पहले इन लोगों को कुछ फीस पे करनी होती है या मुंबई पुलिस से सुरक्षा के लिए बैंक गारंटी जमा करनी होती है. ये सिक्योरिटी फीस बॉडीगार्ड के रूप में तैनात पुलिसकर्मियों की सेलेरी के आधार पर तय की जाती है. सिक्योरिटी फीस बॉडीगार्ड की एक महीने की सेलेरी के 15% से ज्यादा नहीं हो सकती है. 2018 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने 2007 और 2017 के बीच 2,293 लोगों को बॉडीगार्ड प्रोवाइड किए थे और इसके लिए उन्हें 44 करोड़ रुपये मिले थे. बता दें महानायक अमिताभ बच्चन को मुंबई पुलिस की तरफ से X category की सुरक्षा दी गई है.
किसको कितना खतरा ?
मुंबई पुलिस नियमित रूप से सेलेब्स को होने वाले खतरे को रिव्यू करटी हैं. साल 2016 में, मुंबई पुलिस ने अपने एनुअल रिव्यू के बाद बॉलीवुड से लगभग 40 हस्तियों की security services को वापस ले लिया था. इसमें अभिनेता शाहरुख खान, आमिर खान और निर्माता विधु विनोद चोपड़ा शामिल थे.