यूं तो राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के अलग होने की कई वजह सुर्खियों में रहीं, लेकिन आज हम आपके साथ ऐसा किस्सा शेयर करने जा रहे हैं, जिसे जानकर शायद आपको डिंपल और राजेश खन्ना के अलग होने के पीछे के असल कारण का पता चल पाए. राजेश खन्ना की बायोग्राफी ‘Rajesh Khanna : The Untold Story Of India’s First Superstar’ में यासिर उस्मान ने राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के रिश्ते को बहुत ही गहराई से लिखा है...
फिल्म पत्रकार भावना सौमया से एक बार डिंपल कपाड़िया ने कहा था- मैं जहां भी जाती हूं, मुझे बताया जाता है कि मैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हूं, लेकिन मुझे उनसे तारीफ का एक शब्द सुनने को भी नहीं मिला. ऐसा लगा, जैसे उन्होंने मुझे देखा ही न हो.
भावना से डिंपल ने ये बातें राजेश खन्ना के लिए कही थीं, डिंपल फिल्म बॉबी के बाद पॉपुलैरिटी के शिखर पर थीं और काका ने उन्हें एक घर की चारदीवारी में समेट दिया था..
यासिर अपनी किताब में आगे लिखते हैं- जब टीना मुनीम के साथ राजेश खन्ना की नजकदीकियां बढ़ीं, तब डिंपल कपाड़िया और उनके रिश्ते में दरार आई और वे दोनों हमेशा के लिए एक दूसरे से दूर हो गए.