द मोस्ट अवेटेड मूवी Chandigarh Kare Aashiqui थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में आयुष्मान के साथ वाणी कपूर लीड रोल में हैं. ट्रेलर देख के ये तो साफ हो गया था कि फिल्म की कहानी काफी यूनीक होने वाली है. आयुष्मान खुराना हर बार अपनी फिल्म के साथ एक मैसेज लेकर आते हैं और इस बार भी वही हुआ है.
चंडीगढ़ करे आशिकी एक लव स्टोरी है. फिल्म के डायरक्टर हैं अभिषेक कपूर और 2 घंटे की फिल्म में फैंस को कई ट्विस्ट देखने को मिलने वाले हैं. फिल्म की कहानी मनविंदर उर्फ़ मनु नाम के बॉडीबिल्डर की है जो घर के एक हिस्से में खुद का जिम चलाता है. मनु एक बॉडी बिल्डिंग चैम्पियन है लेकिन उसका जिम बिजनेस घाटे में है. मनु के घरवाले चाहते हैं कि वो शादी कर ले, मगर मनु का सपना कुछ और हैं. फिर मनु की लाइफ में जूंबा ट्रेनर वाणी कपूर यानि मानवी की एंट्री होती है और कहानी यहां से ट्रैक बदलने लगती है. दोनों को प्यार हो जाता है और लव स्टोरी में आता है एक बड़ा ट्विस्ट. अब ये ट्विस्ट क्या होने वाला है ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी. फिल्म में योगराज सिंह, कंवलजीत सिंह, तान्या अब्रोल, अभिषेक बजाज और अंजन श्रीवास्तव जैसे कई कलाकार मजबूत सपोर्टिंग किरदारों में नजर आ रहे हैं.
अक्सर बॉलीवुड की लव स्टोरीज में हम लड़का- लड़की का रोमांस, थोड़ा स्ट्रगल, ब्रेकअप और फिर होप्पी एंडिंग देखते है. लेकिन ये फिल्म थोड़ा हटकर है. इस कहानी में लड़का-लड़की मिलते हैं... प्यार भी होता है. लेकिन मनु के लिए मानवी के पास्ट को एक्सेप्ट करना मुश्किल होता है. मानवी एक बिंदास और बेधड़क लड़की है जिसने खुद को एक्सेप्ट कर लिया है.
फिल्म में डायरेक्टर ने फालतू का ड्रामा किए बिना सीधा मुद्दे को उठाया. जैसे- जैसे हमें मानवी के सच के बारे में पता चलता है वैसे मनु की सोच, उसके सदमे, अविश्वास और उसका डर भी सामने आने लगता है. बिना ज्यादा ड्रामा के लड़के को सच्चाई पता चल जाती है और वो इस बात को अच्छे से संभालता है. फिल्म में सीरियस मद्दे के साथ हल्की- फुल्की कॉमेडी भी है जो आपको बोर नहीं होने देगी. मनु के जुड़वा भाईयों ने दिल जीत लिया है. कहानी का स्क्रीन पले शानदार है. फिल्म की सिनेमेटोग्राफी भी बहुत अच्छी है. इंडियन सिनेमा में लव स्टोरी के साथ इस तरह का रिस्क लेना बड़ी बात है. अब ऑडियंस को फिल्म एक्साइट करती है या डिसापॉउंट वो तो वक्त ही बताएगा. तो अगर आप इस वीकेंड पर कुछ नया देखना चाहते हैं तो इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए. फिल्म में सभी एक्टर्स की एक्टिंग काफी अच्छी है.