1983 का वर्ल्डकप हर किसी को याद है, भले ही हम 38 साल पुरानी उस जीत के गवाह ना बने हो लेकिन कबीर खान की फिल्म 83 ने हमें उस पल को सिल्वर स्क्रीन पर फिर से जीने का मौका दिया है. फाइनली मूवी 83 थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. ट्रेलर देखने के बाद फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और अब इंतजार खत्म हो चुका है.
फिल्म इतनी दमदार है कि क्रिकेट फैंस के साथ-साथ फिल्म प्रेमियों को भी ये काफी पसंद आएगी. जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ेगी आप कहानी से और खिलाड़ियों से कनेक्ट होते जाएंगे. फिल्म के हर सीन में इमोशन है. मूवी में कई जगहों पर बेहतरीन तरीके से वर्ल्ड कप के रियल विजुअल दिखाए गए हैं जो आपको 1983 वाली फील देता है. हर मिनट में आपको एक किस्सा दिखाई देगा टीम इंडिया के सिलेक्शन से लेकर वर्ल्ड कप जीत जाने तक के हर एक पल में एक कहानी है. और अगर आप सच्चे क्रिकेट लवर हैं तो इस मूवी को देखकर आप काफी इमोशनल हो सकते हैं.
फिल्म की खासियत यह है कि यह किसी एक अभिनेता को अहमियत देकर आगे नहीं बढ़ती. फिल्म का हर किरदार फिल्म में जान डालने का काम कर रहा है. एक्टिंग की बात करें तो हर एक्टर अपनी पर्सनैलिटी के साथ जस्टिस करता नजर आता है. सभी ने शानदार परफॉर्मेंस दी है जिससे फिल्म काफी दमदार बन गई है. फिल्म में बेहतरीन अभिनेता पंकज त्रिपाठी हैं जिनका हैदराबादी एक्सेंट काफी रियल लगता है. कई जगह आपको रणवीर सिंह में कपिल देव की झलक जरूर देखने को मिलेगी. कहा जा रहा है कि ये रणवीर सिंह के करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस साबित हो सकती है. फिल्म में कपिल देव की वाइफ का किरदार दीपिका पादुकोण ने निभाया है. इसके अलावा हर कलाकार ने बहुत अच्छा काम किया है. फिल्म के गाने दर्शकों को और भी रोमांच से भर देते हैं.
1983 में इंग्लैंड में हुए वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी युवा कपिल देव को सौंपी गई. उन्होंने एक ऐसी टीम का नेतृत्व किया जिसे पहले अंडरडॉग के रूप में देखा गया और फिर उसी टीम ने 1983 में देश का पहला वर्ल्ड कप जीता. कबीर खान की फिल्म '83' में इसी टीम का सफर शामिल है. वर्ल्ड कप की कहानियां कई किताबों में लिखी गई हैं, लेकिन कबीर खान ने अपनी फिल्म के जरिए इस सफर की कई कहानियों को जीने का मौका दिया है. तो क्रिकेट, देशभक्ति और बेहतरीन सिनेमा के स्ट्रोंग डोज के लिए वीकेंड पर आप इस मूवी को देख सकते हैं.