सीजन 4 में हमने देखा था कि प्रोफेसर की टीम बैंक ऑफ स्पेन में सोने को पिघलाकर उसकी चोरी कर रही है और हमने ये भी देखा कि इस चोरी का मकसद रियो को पुलिस की गिरफ्त से आजाद कराना है. तो सीजन 5 की शुरूआत में दिखाया जाता है कि प्रोफेसर इंस्पेक्टर एलिसिया की गिरफ्त में आ गया है. एलिसिया चाहती है कि प्रोफेसर अपना पूरा प्लान उसके सामने रख दें, जिससे वो प्रोफेसर की टीम को पकड़ पाए. एलिसिया उसे खूब टॉर्चर भी करती है लेकिन प्रोफेसर अपना मुंह नहीं खोलता. अब रकैल इस प्लान की जिम्मेदारी को अपने कंधों पर लेती है. रकैल टीम से कहती है कि हमने जितना भी गोल्ड पिघलाया है उतना ही लेकर बैंक से बाहर निकलना होगा. इसके बाद रकैल, गांडिया के शरीर पर बम लगाकर उसे बैंक ऑफ़ स्पेन के बाहर भेजती है.
प्रोफेसर ने जैसा प्रिडिक्ट किया होता है वैसा ही होता है. बैंक में रॉबर्रस को पकड़ने के लिए आर्मी बुनाई जाती है. वहीं दूसरी ओर आरटूरो और गवर्नर रॉबर्रस के हथियार लेकर उनके खिलाफ खड़े हो जाते हैं. वो गोलियां चलाते हैं जिसमें डेनवर घायल हो जाता है. तो अब आरटूरो की टीम के पास सारे हथियार होते हैं. वहीं एलिसिया प्रफेसर के गले में इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर देती है और साथ ही मार्सिल और बेंजामिन को भी पकड़ लेती है. बैंक के बाहर पुलिस गांडिया को रिलीज करने की मांग करती है और प्रोपेसर की टीम उसे रिहा कर भी देती है. वहीं बैंक के अंदर आरटूरो और टीम के बीच लड़ाई जारी है. ऐसे में स्टॉकहोम चालाकी से पीछ से वार कर आरटूरो को जख्मी कर देती है.