कहानी का प्रोटेगनिस्ट है पुलिस ऑफिसर निखिल सूद. द फैमिली मैन 2 और रे के बाद मनोज बाजपेयी एक बार फिर अपनी एक्टिंग से कहानी में जान डालते हुए नजर आ रहे है. निखिल की पत्नी है प्रेरणा. इस रोल को प्ले किया है साक्षी तंवर ने जो काफी समय बाद पर्दे पर नजर आ रही है. इनका बेटा है ध्रुव जिसको लेकर दोनों काफी परेशान रहते हैं. और फिर आता है सीमा पल्लव का किरदार जो प्ले किया है शानदार एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने. सीमा पल्लव अपने बेटे की मौत का बदला लेने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है.
आइए अब शुरू करते हैं कहानी...मुंबई के इमरजेंसी पुलिस डिपार्टमेंट में सीनियर पद पर हैं पीआई निखिल सूद. वो नाइट शिफ्ट पर हैं और एक रात निखिल के पास फोन आता है एक लेडी का जो बहुत परेशान है और आतमहत्या करने की बात कर रही है. इस पर निखिल जब उससे उसकी डिटेल मांगता है तो वो कुछ नहीं बताती. वहीं दूसरी ओर निखिल घर पर अपने बेटे से भी परेशान है. उसकी पत्नी बताती है कि वो अपने बेटे ध्रुव को समझा रही थी पर वो बीच में ही वहां से निकल कर अपने दोस्तों के पास चला गया.
इस पर निखिल अपने बेटे को फोन पर समझाते हुए उसे घर जाने को कहता है. इसके कुछ देर बाद दोबारा निखिल को उस अनजान लेडी का फोन आता है. वो निखिल को बताती है कि उसने अपने बेटे को खो दिया है और उसके पास दो गन है जिससे वो अपने बेटे की मौत का बदला लेगी. इसके तुरंत बाद पूरे ऑफिस की बिजली गुल होत जाती है.. सिस्टम बंद हो जाते हैं और निखिल उसे ट्रैक भी नहीं कर पाता. वहीं दूसरी तरफ सीमा पल्लव निखिल के घर में घुस जाती है और उसकी पत्नी को बंदूक की नोक पर किडनैप कर लेती है.
अब सोचने वाली बात है कि सीमा के बेटे की मौत से निखिल या उसके परिवार का क्या कनेक्शन है. दरअसल सीमा के बेटे अमर की मौत कार एक्सीडेंट में होती है. यश मेहरा नाम का एक शख्स ड्रग्स के नशे में कार चलाता है जिसकी वजह से ये एक्सीडेंट होता है. और यश को ड्रग्स सप्लाय करने वाला कोई और नहीं बल्कि निखिल का बेटा ध्रुव होता है. अब सीमा बदला लेने के लिए ध्रुव उसकी मां और यश तीनों को जान से मारना चाहती है. इस बीच कहानी में कई ट्विस्ट आते हैं. तो क्या सीमा अपना बदला पूरा कर पाएगी. क्या निखिल अपने परिवार को बचा पाएगा इसके लिए आपको देखने होगी पूरी मूवी.