एक्सपलेनर वीडियो की सीरीज में हम आपके लिए लेकर आए हैं जी 5 पर रिलीज हुई मूवी 200 हल्ला हो फिल्म की कहानी. बता दें ये फिल्म रियल इंसीडेंट पर बेस्ड है. 2004 में नागपुर में करीब 200 महिलाओं ने एक गुंडे की भरी अदालत में हत्या कर दी. ये फिल्म उसी घटना पर आधारित है. फिल्म के डायरेक्टर है सार्थक दासगुप्ता जिन्होंने कहानी को बखूबी पेश किया है. ये फिल्म शुरू से लास्ट तक एक समाज की दर्द और गुस्से से भरी आवाज को सामने लाने की कोशिश करती है. वो आवाज जो बरसों-बरस खुद पर हो रहे जुल्म के खिलाफ नहीं उठ सकी.
तो सबसे पहले बात करते हैं फिल्म के मेन केरेक्टर्स की. फिल्म में सालों बाद कमबैक किया है वेटरन एक्टर अमोल पालेकर ने.. वो इस फिल्म में रिटायर्ड जज की भूमिका निभा रहे हैं. अमोल पालेकर के डायलॉग्स फिल्म को और भी मजेदार बनाते हैं. वहीं रिंकू राजगुरु बनी हैं आशा. इसके अलावा वकील के किरदार में बरुण सोबती भी अपने रोल के साथ जस्टिस करने में कामयाब रहे. बल्ली चौधरी का रोल प्ले किया है साहिल खट्टर ने. फिल्म से जुड़े हर शख्स ने किरदार बखूबी निभाया और फिल्म में जान डालने का काम किया है.
अब शुरू करते हैं कहानी... फिल्म की शुरूआत में ढेर सारी महिलाएं मुंह ढंक कर कोर्ट से बाहर भागती हुईं दिखती है. कोर्टरूम में मिलता है खून से लतपत एक शख्स, जिसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई होती है. तो अब सवाल उठता है कि ये महिलाएं कौन थी. ये खुलासा तब होता है जब इंसपेक्टर पाटिल नागपुर की राही बस्ती में पहुंचता है. यहां सारी महिलाओं को बाहर बुलाया जाता है और इनमें से पुलिस पांच महिलाओं को अपने साथ गिरफ्तार कर ले जाती है औऱ उनको काफी टॉर्चर किया जाता है. कोर्ट में जो कुछ हुआ है उसमें आशा का बड़ा हाथ होता है. औऱ आशा का मकसद हैं उन 5 महिलाओं को जेल से छुड़ाना.