सबसे पहले बात करते हैं मेन केरेक्टर्स की. प्रोटेगनिस्ट है रानी. ये रोल पले किया है तापसी पन्नू ने और क्या शानदार एक्टिंग है. केरेक्टर में वो बहुत अच्छे से फिट बैठती हैं. रानी को लाइफ में एक्शन और थ्रिल बहुत पसंद है. दिनेश पंडित की crime novels पढ़ने का शौक भी है. फिर रानी की शादी होती है गुड बॉय रिशु से जो प्ले किया है विक्रांत मैसी ने. रिशु रानी से काफी अलग है. उसकी जिंदगी काफी सिंपल है. और रानी अपनी इस शादीशुदा जिंदगी से काफी बोर होने लगती है. फिर एंट्री होती है रिशु के कजन भाई नील की.. नील का किरदार निभाया है हर्षवर्धन राणे ने. नील मसकुलर है.. एडवेंचरस है और रानी को काफी पसंद है जिसके बाद दोनों का अफेयर शुरू हो जाता है.
फिल्म की शुरूआत में दिखाया जाता है कि रिशु के घर में एक सिलेंडर ब्लास्ट होता है जिसमें उसकी मौत हो जाती है और पुलिस का शक जाता है रानी पर. पुलिस को लगता है कि रानी और उसके लवर नील ने रिशु को रास्ते से हटाने के लिए उसका मर्डर कर दिया. और यहीं से शुरू होती है मेन स्टोरी. यहां आपको लगता है कि आप इस कहानी का एंड जान गए हैं, लेकिन क्लाइमेक्स में इससे भी कुछ बड़ा और अलग होने वाला है. एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है.
फ्लैशबैक में दिखाया जाता है कि अफेयर के बाद नील रानी से दूर भाग जाता है. रानी को अपनी गलती का एहसास होता है जिसके बाद रानी नील के बारे में अपने पति रिशु को सब सच सच बता देती है. इस पर रिशु को काफी गुस्सा आता है. पति को मनाते मनाते रानी को उससे प्यार हो जाता है और दोनों साथ साथ रहने लगते हैं. अरे ये क्या हुआ? जब दोनों के बीच सब ठीक हो गया तो रिशु का मर्डर किसने किया? ये जानने के लिए आपको देखनी होगी फिल्म.