अपारशक्ति खुराना बने हैं लकी जो फिल्म का मेन केरेक्टर है. लकी अनाथ है और एक शादी के बैंड में गाना गाने का काम करता है. उसका सपना है कि वो एक दिन खुद का बैंड खोले. लकी की गर्लफ्रेंड है रूपाली जो वेडिंग में फ्लावर डोकेरेशन का काम करती है. ये रोल प्ले किया है प्रनूतन बहल ने. लकी के दो दोस्त भी हैं सुल्तान और माइनस. यहां आपको अभिषेक बनर्जी और आशीष वर्मा नजर आएंगे. इसके अलावा फिल्म में कई साइड एक्टर्स भी हैं जिन्होंने बखूबी अपना किरदार निभाया है.
तो शुरू करते हैं कहानी... लकी अपनी गर्लफ्रेंड रूपाली से शादी करना चाहता है लेकिन पैसों और नौकरी की कमी के चलते रूपाली के पिता ऐसा नहीं होने देते. अब लकी को पैसे कमाने हैं इसलिए वो अपने दोस्तों के साथ मिलकर चोरी करने का प्लान बनाता है. वो लोग पुलिसवाले बनकर एक ट्रक लूटते है. लकी की इनफॉरमेशन के मुताबिक ट्रक में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स होने चाहिए लेकिन चोरी करने के बाद जब वो पेटी देखते हैं तो उसमें निकलते हैं कोंडम. अब ये तीन दोस्त इतने कोंडम का क्या करेंगे. इसके बाद फिल्म में आता है ट्विस्ट. इन्हें पता चलता है कि कोंडम चाहिए सबको लेकिन मांगने में सब झिझकते हैं. सोसाइटी के इस इश्यू को फिल्म में मजेदार तरीके से दिखाया गया है. तो लकी और उसके दोस्त मिलकर हेलमेट पहनकर कंडोम बेचना शुरू करते हैं.
ऐसे कई छोटे- छोटे किस्से और पहलू फिल्म में दिखाए गए हैं जिनसे पता चलता है कि आखिर कोई भी शख्स कंडोम की बात करने या फिर खरीदने से झिझकता क्यों है. देश की बढ़ती आबादी और सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज से बचने के लिए ये कितना जरूरी है, ये भी फिल्म के अलग अलग हिस्से में दिखाया गया है. तो अब कंडोम बेचने से लकी और उसके दोस्तों की तंगी दूर होती है या नहीं... लकी की रुपाली से शादी होती है या नहीं ये जानने के लिए आपको देखनी होगी पूरी फिल्म.