कहानी शुरू होती है सनफ्लावर सोसायटी से जहां एक सुबह पेंटाहाउस फ्लैट में रहने वाले राज कपूर का मर्डर हो जाता है. अब पहले एपिसोड की शुरूआत में ही दिखा दिया जाता है कि मर्डर कपूर के पड़ोसी आहूजा ने किया है लेकिन कहानी इस बारे में है कि क्या पुलिस आहूजा तक पहुंच पाएगी....या क्या वाकई आहूजा ने मर्डर किया भी है....इस तरह के सवाल आपके दिमाग में थ्रूआउट द सीरीज घूमते रहेंगे. इस मर्डर मिस्ट्री के साथ सीरीज में कुछ लोगों की अलग- अलग छोटी- छोटी कहानियां भी साइड बाय साइड चलती रहती हैं. मेनली ये शो अलग अलग स्टोरीज का मिक्सचर है. इसमें आपको crime thriller और dark comedy का एक अच्छा कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा.
चलिए बात करते हैं सीरीज के मेन केरेक्टर्स के बारे में....सीरीज में protagonist है सोनू जिसे पले किया है सुनील ग्रोवर ने... सोनू को साफ सफाई और परफेक्शन बहुत पसंद है. ऑफिस में भी सोनू अपने बॉस का फेवरेट है लेकिन पूरी सीरीज में हम देखते हैं कि सोनू की किस्मत बहुत खराब है. कहीं न कहीं से वो बेवजह फंसता चला जाता है. इसके अलावा मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने का जिम्मा है इंस्पेक्टर दिगेन्द्र और इंस्पेक्टर तांबे पर... दोनों ही केरेक्टरर्स ने स्टोरी में जान डालने का काम किया है. इसके अलावा एक और important character है वो है आहूजा... जिसका कपूर के साथ कई बार झगड़ा होता रहता है. आहूजा एक टीचर है, जो पत्नी और बेटे के साथ रहता है. पूरी सीरीज में ये गेस्स करना मुश्किल है कि आगे क्या होगा.