सबसे पहले बात करते हैं मेन केरेक्टर्स की. सभी एक्टर्स ने बेहतरीन काम किया है. कहानी का प्रोटेगनिस्ट है अजीज खान या अज्जू भाई जो डोंगरी का गुंडा है और वसूली का काम करता है. ये रोल प्ले किया है फरहान अख्तर ने और फिल्म देखकर साफ पता चलता है कि उन्होंने इस रेल के लिए काफी मेहनत की है. फिल्म की हिरोइन हैं मृणाल ठाकुर जिन्होंने अनन्या का केरेक्टर प्ले किया है. अनन्या एक डॉक्टर है जो चैरिटी हॉस्पिटल में काम करती है. अनन्या के पिता और बॉक्सिंग कोच हैं नाना प्रभू जिसका रोल निभाया है परेश रावल ने और इस रोल में वो काफी जच रहे हैं.
तो बढ़ते हैं कहानी की तरफ. एक दिन ऐसे ही वसूली के चक्कर में मार धाड़ करते हुए अज्जू को चोट आजाती है और वो हॉस्पिटल में अनन्या से मिलता है. अनन्या को वो उसका मार धाड़ करना बिल्कुल पसंद नहीं आता. और अज्जू का तो काम ही है वसूली करना. लेकिन फिर एक दिन अपने जिम में अज्जू बॉक्सिंग करने का ट्राय करता है और मैहम्मद अली की वीडियोज देख कर काफी इंस्पायर होता है. इसके साथ ही अनन्या भी चाहती है कि वो गुंड़ागर्दी का काम छोड़कर बॉक्सर बने. तो गुंडा अज्जू, बॉक्सर अजीज अली बनने की राह पर चल देता है. इसी बीच वो मिलता है नाना प्रभू से जो बॉक्सिंग कोच है और एक इस्लामोफोबिक भी. नाना प्रभु ही अजीज अली को 'तूफान' नाम देते हैं. वो अजीज को बॉक्सिंग तो सिखाता है लेकिन ये बात एक्सेप्ट नहीं कर पाता कि उसकी बेटी किसी मुस्लिम लड़के से प्यार करे. तो इस हिंदू- मुस्लिम कपल को किन किन प्रॉबलम्स का सामना करना पड़ता है वो भी मूवी में बखूबी दिखाया गया है.
नाना अपनी बेटी को घर से निकाल देता है जिसके बाद अनन्या अजीज के साथ रहने लगती है. फिर पैसों की कमी के चलते अजीज एक गलत कदम उठा लेता है. वो पैसों के बदले बॉक्सिंग में हारने की डील फिक्स कर लेता है. unfortunately अजीज के पैसे लेने का सीसीटीवी फुटेज मीडिया में लीक हो जाता है. इस पर उसकी खूब बदनामी होती है और साथ ही बॉक्सिंग में उस पर 5 साल तक का बैन लग जाता है. अब अजीज कैब ड्राइविंग का काम शुरू करता है. अनन्या से शादी भी कर लेता है और उनकी एक बेटी भी होती है मायरा. इस तरह 5 साल बीत जाते हैं.
इसके बाद अनन्या अजीज को फिर से बॉक्सिंग करने को कहती है ताकि वो अपनी खोई हुई इज्जत वापस पा सके. लेकिन एक दिन एक्सीडेंट में अनन्या की मौत हो जाती है. अब अजीज अनन्या का सपना पूरा करने के लिए फिर से बॉक्सिंग शुरू करता है और इस काम में अज्जू की मदद करता है नाना प्रभू. तो क्या अज्जू दोबारा बॉक्सर बन पाएगा. इसके लिए आपको देखनी होगी मूवी.