‘द फैमिली मैन 2’ की कहानी श्रीलंका से शुरू होती है जहां तमिल रेबेल्स के एक ग्रुप को दिखाया गया है और उनका लीडर है भास्करन. इसके बाद श्रीलंका की आर्मी इन पर अटैक करती है. इनके कैंप तबाह हो जाते हैं लेकिन कुछ लोग इस हमले से बचकर निकल जाते हैं. भास्करन भागकर लंदन और वहां से फ्रांस में छुपता है और उसका भाई सुबु चेन्नई में है.
इसके बाद हम देखते हैं इंडियन और श्री लंकन गवर्नमेंट के बीच बातचीत... भारत नहीं चाहता कि श्रीलंका में बन रहा पोर्ट चीन के हाथ लगे इसलिए Indian PM भास्करन के भाई सुबु को श्रीलंका सरकार को देने के लिए तैयार हो जाती है. इसके लिए टास्क को अपॉइंट किया जाता है और सुबु पकड़ा भी जाता है. लेकिन आतंकवादी समीर जिसे हमने सीजन 1 में भी देखा है वो एक ब्लास्ट प्लान करके सुबु को मरवा देता है. अब छोटे भाई की मौत होने पर भास्करन Indian PM को मारने का प्लान बनाता है. और खास बात ये है कि वो इसके लिए समीर से हाथ मिलाता है जिसने खुद ही सुबु को मारा है.
बात करते हैं मेन केरेक्टर श्रीकांत की जो इस बार भी मनोज बाजपेयी ने प्ले किया है. पिछले सीजन की एंडिंग में हमने देखा कि ओराइन केमिकल में टेररिस्ट ने गैस लीक की प्लानिंग की उसके आगे की स्टोरी भी इस सीजन में दिखाई गई है जहां श्रीकांत ने टास्क छोड़ दी है और एक आईटी कंपनी ज्वाइन कर ली है जहां वो बिल्कल भी खुश नहीं है. श्रीकांत का एक बॉस है जो उसकी आधी उम्र का है और उसका एक ही मोटो है- Dont be a minimum guy. श्रीकांत का मन अब भी Task में लगा रहता है.. वो जेके से हर incident की डिटेल लेता है, साथ ही उनकी मदद भी कर देता है. इसके अलावा इस सीजन में भी श्रीकांत की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में खींचातानी दिखाई गई है.