कहानियां 4 अलग अलग केरेक्टर्स की है और हर एक कहानी के अपने अलग मायने हैं. रे सीरीज में सिनेमेटिक अप्रोच को कन्टेम्परी एंगल देने की कोशिश की गई है. सीरीज में प्यार, बदला, थ्रिलर, ड्रामा, सस्पेंस, सबकुछ है.
तो बात करते हैं कहानी की- सबसे पहले एपिसोड का नाम है फॉरगेट मी नॉट... डायरेक्टर हैं श्रीजीत मुखर्जी. protagonist हैं इप्सित और ये रोल प्ले किया है अली फजल ने. कॉर्पोरेट वर्ल्ड में इप्सित का काफी नाम है.. तेज दिमाग की वजह से उसके कलीग उसे ह्यूमन कंप्यूटर बुलाते हैं. इस बीच एक लड़की इप्सित से मिलती है और उसे उनके अफेयर के बारे में याद दिलाती है और कहती है वो दोनों अजंता की गुफाओं में घूमने गए थे. लेकिन इस बारे में इप्सित को कुछ याद नहीं होता. ऐसे में इप्सित को खुद पर काफी गुस्सा आता है कि उसे हर छोटी चीज याद रहती है तो आखिर वो होटल और अजंता की गुफा वाली बात कैसे भूल गया. अब इसके बाद इप्सित के साथ कई ऐसी छोटी- छोटी चीजें होती हैं, जिससे उसे लगने लगता है कि वो चीजें भूलने लगा है. धीरे धीरे इप्सित mentally unstable होने लगता है और एंड में पता चलता है कि उसकी सेक्रेटरी maggie ने उससे बदला लेने के लिए ये पूरी प्लीनिंग की होती है. कहानी का ट्विस्ट आपको हैरान कर देगा, वहीं maggie का रोल निभा रही श्वेता बसु प्रसाद के किरदार का नया अंदाज भी आपको पसंद आएगा.
अगली कहानी का नाम है बहरूपिया... इसे भी श्रीजीत मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. protagonist हैं इंद्राशीष जो एक मेकअप आर्टिस्ट है... ये रोल प्ले किया है केके मेनन ने. कहानी की शुरूआत होती है इंद्राशीष की दादी की डेथ से... विरासत में वो इंद्राशीष के लिए एक मेकअप की किताब और पैसे छोड़ कर जाती है. इंद्राशीष काफी अकेला है.. उसके पास बात तक करने के लिए कोई नहीं है.. वह अकेला ही खुद से बातें करता है..दिखाया गया है कि इंद्राशीष अपनी जिंदगी से काफी परेशान होता है. लड़की दिल तोड़ देती है.. दादी छोड़कर चली जाती है.. बॉस काफी परेशान करता है. ऐसे में वो prosthetic और मेकअप स्किल्स का सहारा लेकर सबसे बदला लेने की सोचता है. एंड में वो एक रेपिस्ट का गेट अप लेता है जो उसे काफी भारी पड़ता है.