वेब सीरीज ‘महारानी’ एक ऐसी औरत की कहानी है जो backward caste से है, पढ़ी लिखी भी नहीं है और पति के chief minister होने के बावजूद एक छोटे से गांव में अपने तीन बच्चों के साथ रहती है. ये औरत है रानी भारती.. जिसका रोल प्ले किया है हुमा कुरेशी ने और उनके पति हैं भीमा भारती जो बिहार के चीफ मिनिस्टर हैं. एक दिन अचानक भीमा भारती पर अटैक होता है...उन्हें गोली लगती है और इसके साथ ही रानी की जिंदगी एक नया मोड़ लेती है. गोली लगने के बाद भीमा भारती बच तो जाते हैं लेकिन राजनीति न संभाल पाने की Situation में वो अपनी पत्नी रानी का नाम अगले चीफ मिनिस्टर के तौर पर अनाउंस कर देते हैं. उनका फंडा सिंपल है कि पेपर्स पर रानी साएम रहेंगी, लेकिन सत्ता वो ही चलाएंगे.
वहीं रानी पढ़ी लिखी नहीं है तो ये बात जानकार वो परेशान होती है कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी वह कैसे संभालेगी. क्योंकि रानी की दुनिया तो घर की चारदीवारी तक ही सीमित थी और पॉलिटिक्स की भी उसे कोई knowledge नहीं है. आइए अब आपको इंट्रोड्यूस कराते हैं सीरीज के बाकी किरदारों से. नवीन कुमार भीमा की पार्टी के सदस्य हैं और वो किसी भी हालत में सीएम बनना चाहता है. इसके अलावा पार्टी के सीनियर लीडर हैं गौरी शंकर पांडे. इन्हें सब काला नाग भी कहते हैं. अब काला नाग क्यों कहते है ये आपको सीरीज देख कर पता चल जाएगा.
तो रानी के सीएम बनते ही पार्टी धीरे धीरे टूटने लगती है और रानी के लिए भी पार्टी संभालना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि सीएम की कुर्सी पर कई लोगों की नजर है. सीएम बनने के बाद जब रानी बिजली सड़क और बाकी कामों के लिए पैसा अलॉट करती है तो पता चलता है कि कोई भी योजना शुरू करने के लिए सरकार के पास पैसा ही नहीं है.