बचपन में हम सभी ने अपने मोहल्ले के बच्चों के साथ न जाने कितने गेम्स खेले होंगे. लेकिन जरा सोचिए अब अगर वही खेल दोबारा खेलने और उसमें जीतने के लिए आपको करोड़ों रुपये इनाम में मिले तो.... सुनने में थोड़ा अटपटा है ना लेकिन साउथ कोरिया की एक बेहद पॉपुलर सीरीज में लोगों के साथ यही हो रहा है. हम बात कर रहे हैं स्कविड गेम की. स्कविड गेम ने रिलीज होते ही इस शो ने दुनियाभर में धूम मचा दी है.
आज के इस वीडियो में हम आपके लिए लेकर आए हैं नेटफ्लिक्स की पॉपुलर कोरियन सीरीज स्कविड गेम की कहानी. ये पूरी सीरीज बचपन में खेले जाने वाले गेम्स पर बनाई गई है. series में प्रोटेगनिस्ट है जि हुन जो बेरोजगार है और कर्ज में डूबा हुआ भी. जि हुन को जुए की लत है जिसके चलते उसने अपना सारा पैसा गंवा दिया है. तंग आकर बीवी भी छोड़ कर चली गई है. एक दिन जि हुन को एक खेल खेलने का ऑफर दिया जाता है जिसमें उससे कहा जाता है कि अगर वो जीतता है तो उसे करोड़ों रुपये दिए जाएंगे.
इस खेल के लिए उन लोगों को चुना जाता है जो कर्ज में डूबे हुए हैं और उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है. किसी को बैंक का लोन चुकाना है तो कोई बैंक का कर्ज़दार है... किसी को अपनी मां के इलाज के लिए पैसे चाहिए, तो किसी को अपने छोटे भाई की परवरिश के लिए. सभी से कहा जाता है कि कुछ आसान से खेल खेलकर वो अरबों रुपए जीत सकते हैं. और जैसा अभी आप सोच रहे हैं वैसा ही इन प्लेयर्स ने सोचा कि ये तो बड़ा आसान काम है. लेकिन धीरे धीरे ये खेल इतना खतरनाक हो जाता है कि देखते वक्त किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाएं.
इसमें खिलाड़ी अगर आउट होगा तो वो अपनी जान गंवाएगा. यानि आउट होने की कीमत है मौत...ये सिर्फ बच्चों का खेल नहीं बल्कि जीवन और मौत का खेल बन जाता है. सबसे पहले खेला जाता है रेड लाइट ग्रीन लाइट जिसमें आउट हुए सभी खिलाड़ियों को मार दिया जाता है. पहला राउंड खेलने के बाद सभी प्लेयर्स खेल छोड़कर वापस लौट जाते हैं. लेकिन वो सब अपनी जिंदगी में पैसों की कमी के चलते इतने मजबूर और परेशान हैं कि वो जीने से बेहतर इस खेल में दांव लगाकर मरने की ठान लेते हैं.
इसके बाद खिलाड़ियों को कुछ और गेम्स खिलाए जाते हैं जैसे टग ऑफ वॉर, honeycomb candy. जि हुन के अलावा कुछ और मुख्य किरदार हैं. सबकी अलग अलग फितरत है. कोई पैसों के लिए दूसरे की जान लेता है तो कोई दूसरे को जिताने के लिए खुद सेक्रिफाइस करता है. सीरीज में देखने को मिलेगा कि खिलाड़ी पैसों के लिए किस हद तक जाते हैं. खेल में एक को जीतना है तो दूसरे को मरना होगा. इस थ्रिलिंग सर्वाइवल ड्रामा में आपको कई इमोशनल मूमेंट्स भी देखने मिलेंगे. तो इस खेल का विनर कौन होगा... इस पूरे खेल के पीछे किसका हाथ है और इस सबका मतलब क्या है. ये सब कुछ जानने के लिए आपको देखनी होगी सीरीज.