फैंस को शहनाज गिल की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था और फिल्म ने रिलीज होते ही धूम मचा दी है. ये पहली बार है जब शहनाज टीवी की दुनिया से निकल कर बड़े पर्दे पर परफॉर्म कर रही है. आज के इस वीडियो में हम आपके लेकर आएं हैं फिल्म का रिव्यू और कहानी.
केरेक्टर्स की बात करें तो फिल्म में दिलजीत दोसांझ और शहनाज गिल के साथ सोनम बाजवा लीड रोल में हैं. इसके अलावा diljeet और शहनाज के बेटे का रोल निभाया है गिप्पी ग्रेवाल के बेटे शिंदा ग्रेवाल ने. ये एक कॉमेडी ड्रामा जॉनर की पंजाबी फिल्म है. फिल्म को कनाडा में शूट किया गया है. फिल्म की कहानी ऐसे कपल की है जो गलती से मां-बाप बन जाते हैं. दिलजीत दोसांझ का किरदार एक NRI का है, जिन्हें शहनाज गलती से पत्नी के रूप में मिल जाती हैं. शहनाज उस बच्चे को नहीं रखना चाहती और अपना करियर बनाना चाहती हैं तो वो इस बच्चे की जिम्मेदारी दिलजीत को सौंप कर अलग हो जाती है. अब यहां दिलजीत उस बच्चे के साथ अकेले फंस जाता हैं. बेटे का नाम रखा जाता है हौंसला.
पूरी कहानी सिंगल पिता के बच्चे को पालने के स्ट्रगल पर फोकस्ड है. फिर दिलजीत अपने बेटे के लिए एक मां की तलाश करता है और पुराने प्यार को भूलने की कोशिश भी करता है. लेकिन फिर यहां पर एंट्री हो जाती है शहनाज की. तो क्या दिलजीत बच्चे को अच्छी परवरिश दे पाएगा? क्या वो बच्चे के लिए नई मां ढूंढ पाएगा. कहानी में कई ट्विस्ट और टर्न के साथ आपको इन सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे.
फिल्म में बाप-बेटे के बीच की बॉन्डिंग को बहुत खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है और कई मोमेंट्स पर आपको ये इमोशनल भी कर देगी. शहनाज गिल ने काफी शानदार एक्टिंग कर साबित कर दिया है कि वो सिरियस रोल भी प्ले कर सकती हैं. फिल्म की कहानी कहीं भी बोर नहीं करती और दर्शकों को पूरी तरह से इंगेज्ड रखती है. फिल्म को डायरेक्ट किया है अमरजीत सिंह सरुन ने और इसके राइटर हैं राकेश धवन.
अगर आपको हल्की-फुल्की फैमिली ड्रामा कॉमेडी फिल्में पसंद हैं तो आपको ये फिल्म जरूर पसंद आएगी. साथ ही शाहनाज के फैंस के पास एक अच्छा मौका है उन्हें बड़े पर्दे पर देखने का. तो वीकेंड पर टाइम निकाल कर इसे देखा जा सकता है.