विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के साथ ही फिल्म नए रिकॉर्ड्स और इतिहास बना रही है. 11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन 3.5 करोड़ के आसपास था, जो दूसरे दिन 8.5 करोड़ और तीसरे दिन 15.10 करोड़ पर पहुंच गया. ये फिल्म करीब 630 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. फिल्म में 1990 में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को दिखाया गया है. आज नो दिस के इस वीडियो में हम आपको फिल्म की कहानी के बारे में सब कुछ बताएंगे. आप वीडियो के आखिर तक बने रहिए हमारे साथ.
फिल्म की कहानी कश्मीर के एक टीचर पुष्कर नाथ पंडित की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है. ये रोल निभाया है अमुपम खेर ने. पुष्कर नाथ पंडित का पोता कृष्णा दिल्ली से कश्मीर आता है, अपने दादा की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए. कृष्णा के रोल में दर्शन कुमार हैं. तो कृष्णा अपने दादा के जिगरी दोस्त ब्रह्मा दत्त के यहां ठहरता है. बह्मा दत्त का किरदार निभाया है मिथुन चक्रवर्ती ने. उस दौरान पुष्कर के बाकी दोस्त भी कृष्णा से मिलने आते हैं. इसके बाद फिल्म फ्लैशबैक में जाती है.
फ्लैशबैक में दिखाया जाता है कि 1990 से पहले कश्मीर कैसा था. इसके बाद 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों को मिलने वाली धमकियों और जबरन कश्मीर और अपना घर छोड़कर जाने वाली उनकी पीड़ादायक कहानी को दर्शाया जाता है. फिल्म में दिखाया गया है कि उस दौरान कश्मीरी पंडित किस पीड़ा से गुजरे थे. पूरी कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती जैसे धुरंधर कलाकार तो हैं ही, लेकिन साथ ही फिल्म में पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार जैसे मंझे हुए कलाकार भी नजर आएंगे.
विवेक अग्निहोत्री ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ के जरिए एक रोंगटे खड़े करने वाली अलग कहानी को दर्शाने की कोशिश की. उन्होंने कश्मीरी हिंदुओं की कहानी को गहरे और बहुत ही कठोर तरीके से इस फिल्म के जरिए सुनाने की कोशिश की है. वह हमें पूरी तरह से एक अलग दुनिया में ले जाते हैं. फिल्म आपको पूरे समय अपनी सीट से बांधे रखेगी.
क्योंकि फिल्म का विषय कश्मीरी पंडितों के पलायन को लेकर है तो इसे लेकर काफी विवाद भी चल रहा है. केरल कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कश्मीरी पंडितों के जम्मू-कश्मीर से पलायन को लेकर कई ट्वीट किए हैं, जिसे लेकर विवाद चल रहा है. केरल कांग्रेस ने कश्मीरी पंडित मुद्दे को लेकर जो फैक्ट्स जारी किए हैं उसकी वजह से सोशल मीडिया पर लोग काफी बातें कर रहे हैं. हालांकि फिल्म को दर्शक बहुत भी पसंद कर रहे हैं. बता दें मध्यप्रदेश, हरियाणा और गुजरात सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है. विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में कश्मीरी हिन्दुओं के नरसंहार और पलायन पर बनी यह फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई है. फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल हैं. सोशल मीडिया से लेकर तमाम प्लेटफॉर्म्स पर इस फिल्म की खूब चर्चा हो रही है.