अवनि लेखरा एक भारतीय महिला पैरा रायफल शूटर हैं. अवनि का जन्म 8 नवम्बर 2001 में राजस्थान के जयपुर में हुआ था..उन्होंने कानून की पढ़ाई की है..पैरालंपिकस में अवनि लेखरा ने 10 मीटर एयर स्टैंडिंग में पैरालिंपिक्स रिकॉर्ड बनाते हुए देश के लिए सुनहरी जीत दर्ज की थी. अवनि लेखारा ने फाइनल में 249.6 पॉइंट हासिल किए, जो कि पैरालिंपिक्स खेलों के इतिहास का नया रिकॉर्ड है. इस मुकाबले में उन्होंने चीन की झांग कुइपिंग को पीछे छोड़ दिया...
साल 2015 में अवनि ने अपनी ट्रेनिंग शुरू की और कुछ ही महीने बाद उन्होंने राजस्थान राजस्थान स्टेट चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया और गोल्ड जीता. उसके कुछ महीनों बाद ही नेशनल चैम्पियनशिप में अवनि ने ब्रॉन्ज मेडल जीता और इस ही के साथ उन्होंने अपने इरादे पक्के कर लिए...वहीं 2016 से 2020 के बीच नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में अवनि ने 5 बार गोल्ड जीता..जो कि अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि थी.. बता दें कि अवनि का मेडल पैरालिंपिक के इतिहास में भारत की महिलाओं का तीसरा मेडल है, इससे पहले शॉटपुट में दीपा मलिक और इसी पैरालिंपिक में भाविना पटेल ने टेबल टेनिस में मेडल जीता है..
अवनि का जीवन काफी चुनौतियों से भरा रहा..वो सिर्फ 11साल की थीं जब एक कार एक्सीडेंट में उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई.. और उनके कमर के नीचे के शरीर को लकवा मार गया इस कार एक्सीडेंट के बाद से अवनि की ज़िन्दगी व्हील चेयर तक सीमित हो गई. . व्हीलचेयर पर आने के बाद अवनि की हिम्मत टूट सी गयी थी लेकिन उनके पिता ने उनका हौसला बढ़ाया और उन्हें हिम्मत दी. उनके पिता ने उन्हें पढ़ाई के साथ खेल पर भी ध्यान देने के लिए कहा. और अवनि ने ऐसा किया भी.. उन्होंने पढ़ाई पर पूरा ध्यान दिया और साथ ही खेल में भी अपने लिए Opportunity तलाशने लगीं.... अवनि ने पहले शूटिंग और तीरंदाजी में ट्राय किया और दोनों खेलों को खेलने की कोशिश की. लेकिन शूटिंग में अवनि को ज्यादा मजा आया और उन्होंने शूटिंग में ही ही अपना भविष्य बनाने का फैसला किया..