डॉक्टर मनमोहन सिंह- भारत में उदारवादी अर्थव्यवस्था के जनक और एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री. वो राजनेता जिसने बरसों से बंद पड़े भारतीय अर्थव्यवस्था के दरवाज़े दुनिया के लिए खोले. जिसकी नीतियों ने हिंदुस्तान को आर्थिक इमरजेंसी जैसे हालातों से निकालकर विकास से मुलाकात कराई. मनमोहन सिंह- जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गाँधी के बाद तीसरे ऐसे प्रधानमंत्री जिन्होंने लगातार 10 सालों तक देश का नेतृत्व किया. जिन्होंने प्रधानमंत्री बनने से पहले भी कई संवैधानिक ओहदों पर अपनी ज़िम्मेदारी पूरी दृढ़ता से निभाई. मनमोहन, जिनकी सादगी और नम्रता की दुनिया दिवानी थी.