इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) की एलिट सेना कुड्स फोर्स (Quds Force) की कमान पिछले साल तक ईरान के सबसे शक्तिशाली सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी (General Qasem Soleimani) के हाथों में थी. उन्हीं की निगरानी में यह पूरा अभियान चल रहा था. कासिम सुलेमानी को पिछले साल की शुरुआत में अमेरिकी ड्रोन हमले में मार गिराया गया था.