इब्राहिम रईसी (Ebrahim Raisi) ईरान (Iran) के नए राष्ट्रपति (President) हैं, वो हसन रूहानी (Hassan Rouhani ) की जगह ले रहे हैं. यही चिंता दुनिया को सता रही है | फारस की खाड़ी में तनाव पहले से ही है और थोड़ी से गलती के चलते कई देश हथियार उठा सकते हैं. ईरान पश्चिम एशिया में रूस (Russia) और चीन (China) का दोस्त है . ईरान ही सीरिया (Syria) को समर्थन करता है . उसकी कट्टर दुश्मनी सऊदी (Saudi Arabia) और इजराइल (Israel) से है . ऐसे में एक बेहद रूढ़ीवादी नेता का ताक़त में आना दुनिया के लिए बहुत बढ़ी दिक्कत पैदा कर सकता है.