कौन हैं नेफ्टाली बेनेट?
इजरायल की यामिना पार्टी के चीफ नेफ्टाली बेनेट देश के 13वें प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. आठ दलों के गठबंधन वाली ये देश की 36वीं सरकार होगी. पहले मेजर के रैंक तक सेना की नौकरी फिर न्यूयॉर्क में टेक कंपनी के सीईओ और अब सांसद बनने के 8 सालों के अंदर इजरायल के प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचना नेफ्टाली बेनेट की कामयाबियों की मिसाल है. अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से इजरायल में आ बसे यहूदी परिवार की संतान नेफ्टाली बेनेट अपनी कट्टर दक्षिणपंथी सोच के लिए जाने जाते हैं. फिलिस्तीन और हमास के मसले पर उनकी सोच बेन्यामिन नेतन्याहू से भी खतरनाक मानी जाती है.
नेफ्टाली बेनेट से क्यों खौफ खाता है फिलिस्तीन?
नेफ्टाली बेनेट देश की संसद में कदम रखने से पहले ही अपनी राजनीति का ‘सेवन-प्वाइंट प्लान’ जगजाहिर कर चुके हैं. इसके मुताबिक इजरायल-फिलिस्तीन के बीच जिस ‘टू-स्टेट सॉल्यूशन’ की बात अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन कर रहे थे. उससे नेफ्टाली इत्तेफाक नहीं रखते. 2017 में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, उनकी चली तो वो किसी कीमत पर फिलिस्तीन स्टेट की स्थापना नहीं होने होंगे. वो फिलिस्तीन से शांति समझौता नहीं वेस्ट बैंक पर भी कब्जे की मंशा रखते हैं. नेफ्टाली का मानना है कि यहूदियों की बस्तियां बसाने और जॉर्डन नदी के पानी पर नियंत्रण के लिए वेस्ट बैंक पर कंट्रोल जरूरी है. यही वजह है कि फिलिस्तीन से लेकर मध्य-पूर्व के दूसरे देशों में नेफ्टाली को लेकर डर का माहौल बना है.