मुक़्तदा अल सदर इराक के सबसे ज़्यादा प्रभावशाली शिया धर्म गुरु हैं. उनका प्रभाव पूरे इराक में है. मुक़्तदा सदर की पार्टी इराक में एक आंदोलन का रूप ले चुकी हैं. वैसे तो मुक़्तदा का दक्षिण इराक में ग्रह है लेकिन अब इराक के कौने कौन उनका आंदोलन फैल चुका है. मुक़्तदा का परिवार लेबनान के पहाड़ी इलाक़ों से आता है लेकिन उनके परिवार की पहचान इराक में बनी. सद्दाम हुसैन एक सुन्नी तानाशाह थे. इराक शिया बहुसंख्यक समुदाय देश है लेकिन फिर भी सुन्नियों का इराक में दबदबा रहा है. मुक़्तदा के पिता मोहम्मद सादिक़ ने सद्दाम की सुन्नी तानाशाही के खिलाफ आवाज़ उठाई थी. उनका परिवार कभी इराक छोड़ कर भी नहीं भागा और यही कारण है कि मुक़्तदा सदर की आज बहुत इज़्ज़त है.
माना जाता है कि मुक़्तदा सदर के आंदोलन से जुड़े लोगों का इराक की 50 फीसदी से ज़्यादा सरकारी ओहदों पर कब्ज़ा है. आज मुक़्तदा के सदर संगठन से जुड़े लोग रक्षा, विदेश और दूरसचांर मंत्रालय के अहम पदों पर बैठे हुए हैं. जानकारों का मानना है कि इराक के 90 बिलियन डॉलर के बजट में से एक तिहाई पैसा सदर के संगठन से जुड़े पदाधिकारियों की जेब में जाता है. यानी आज सरकार के हर छोटे बड़े विभाग में मुक़्तदा के आदमी भर्ती हो गए हैं.