माथे पर बिंदी, सिल्क की साड़ी, साड़ी से मैच करती जैकेट - और जूनून और भरोसे से भरी बुलंद आवाज. ये थीं Sushma Swaraj - भारतीय राजनीति का वो चेहरा जिसने ना जाने कितनी महिलाओं को सियासत के पुरुष प्रधान क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने का सपना दिखाया. BJP की वो कद्दावर नेता. वो प्रखर वक्ता - जो देश की राजनीति में अद्वितीय योगदान के साथ-साथ अपने असरदार व्यक्तित्व के लिए हमेशा याद की जाएंगी.
सुषमा स्वराज- जिनका राजनीतिक करियर 'कई पहले मुकाम' से भरा रहा. किसी भी सियासी पार्टी की पहली महिला प्रवक्ता, दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री, बीजेपी की पहली महिला कैबिनेट मंत्री, पहली फुलटाइम विदेश मंत्री, लोकसभा में पहली महिला नेता प्रतिपक्ष और अकेली महिला सांसद जिन्हें आउटस्टैंडिंग पार्लियामेंटेरियन पुरस्कार से नवाजा गया.