BJP के संकटमोचक. पार्टी और संघ का वो चेहरा जो वाजपेयी और आडवाणी के जमाने से लेकर मोदी और शाह के समय तक किसी अडिग स्तंभ की तरह निष्ठा और विश्वास की मिसाल बनकर खड़ा है. एक ऐसा राजनेता जिसका कोई दुश्मन नहीं. जिसने अपनी सुलझी हुई शख्सियत से पार्टी के अंदर और बाहर सिर्फ दोस्त ही बनाए. जिसे भारतीय राजनीति में 'ए मैन ऑफ़ ऑल सीज़न' कहा जाता है.
बीजेपी के कद्दावर नेता और देश के रक्षा मंत्री - राजनाथ सिंह सिर्फ सियासत के क्षत्रप नहीं - पूरा अध्याय हैं. पार्टी में उनके कद और लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि वो दो बार बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं. उनसे पहले सिर्फ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व उपप्रधानमंत्री आडवाणी को ही यह जिम्मेदारी हासिल थी.