ये उन दिनों की बात है जब सुनील दत्त ने बतौर डायरेक्टर अपने पैर इंडस्ट्री में जमा लिए थे..बेटे संजय को लॉंच करने के लिए सुनील दत्त ने फिल्म रॉकी का एलान कर दिया था..हीरोइन थीं, टीना मुनीम...संजय दत्त और टीना मुनीम की जोड़ी जब 'रॉकी' फिल्म में साथ आई तब इस जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर हंगामा कर दिया था.. पहली ही फिल्म में संजय और टीना का रोमांस हर किसी को पसंद आया, कहते हैं कि इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और प्यार हो गया.. उस वक्त संजय की उम्र ज्यादा नहीं थी, संजय भी बाकी बॉयफ्रेंड्स की तरह अपनी गर्लफ्रेंड टीना को लेकर बेहद पोजेसिव थे...टीना का किसी और से मिलना-जुलना संजय को पसंद नहीं था...ठीक वैसे ही जैसे कोई भी बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर होता है..
अपने एक पुराने इंटरव्यू में संजय दत्त ने अपने और टीना के रिश्ते के बारे में खुलकर बात की थी.. इस इंटरव्यू में संजय ने कहा कि- 'हां मैं टीना को लेकर बहुत सीरियस था, साथ ही मैं थोड़ा मतलबी भी था इसीलिए मैं हमारी पर्दे वाली कैमेस्ट्री सबके सामने नहीं दिखाना चाहता था... टीना ने कभी मुझे मेरे परिवार से दूर नहीं किया था, वो उन लोगों में से थी जो मुझे हमेशा परिवार के और ज्यादा करीब लाने की कोशिश करती थी। वो हमेशा घर पर हुई लड़ाई के बाद भी मुझे पापा और बहनों के पास जाने के लिए कहती थी।'