ऋषि कपूर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे एक्टर थे, जिन्होंने अपनी खूबसूरती और अभिनय दोनों से ही लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया. ऋषि कपूर की फैन लिस्ट काफी लंबी रही है. युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक सभी ऋषि कपूर की एक्टिंग का लोहा मानते थे. ऋषि कपूर की फैन लिस्ट में एक नाम उस शख्स का भी है, जिसे पूरी दुनिया अंडरवर्ल्ड डॉन के नाम से जानती है. हम बात कर रहे हैं अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की.
कहते हैं कि ऋषि कपूर की लंबी फैन लिस्ट में एक नाम दाऊद इब्राहिम का भी था...इतना ही नहीं, जब एक बार ऋषि कपूर की मुलाकात दाऊद इब्राहिम से हुई, तब अंडरवर्ल्ड डॉन ने उनके लिए जूते खरीदने की इच्छा तक जताई थी. इसका खुलासा खुद ऋषि कपूर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘खुल्लम खुल्ला’ में किया था. ऋषि कपूर ने अपनी इस किताब में उन दिनों का जिक्र किया, जब उनका दो बार दाऊद इब्राहिम से आमना-सामना हुआ था.बॉलीवुड के हैंडसम बॉय रहे ऋषि कपूर ने अपनी किताब के जरिए दाऊद इब्राहिम के साथ हुई पहली मुलाकात के बारे में लिखा- 1988 का वो दौर था जब भारत में मोबाइल फोन नहीं हुआ करता था. दुबई में आशा भोसले और आरडी बर्मन नाइट का आयोजन हुआ था, जिसमें शैलेंद्र सिंह परफॉर्म करने वाले थे. मैं अपने दोस्त बिट्टू आनंद के साथ दुबई पहुंचा.