आज का किस्सा मशहूर सिंगर, एक्टर किशोर दा का है, दरअसल किस्सा उनकी कंजूसी का है...किशोर कुमार के बारे में मशहूर था कि वो बिना पैसों के तो सुर का स भी नहीं कहते थे..गाना तो खैर दूर की बात है..
मशहूर म्यूज़िक डायरेक्टर आरडी बर्मन किशोर दा को दोहरे व्यक्तित्व वाला इंसान कहा कहते थे, बर्मन दा कहते थे कि एक ओर जहां किशोर नटखट और प्रतिभाशाली संगीतकार थे तो दूसरी तरफ बिल्कुल प्रैक्टिकल इंसान...किशोर दा की कंजूसी की कहानियां बॉलीवुड के पुराने लोगों के बीच आज भी चटकारे लेकर सुनी और सुनाई जाती हैं...खासकर योगिता बाली का वो किस्सा जिसमें वो कहती थीं कि किशोर कुमार रात-रातभर जागकर पैसे गिना करते थे...हालांकि योगिता से अलग होने के बाद किशोर कुमार ने कहा था कि योगिता शादी को लेकर बिल्कुल भी सीरियस नहीं थी...
किशोर कुमार के बारे में एक और कहानी बड़ी मशहूर है, एक बार वो एक फिल्म के सेट पर आधा सिर और आधी मूंछ मुड़ाकर पहुंच गए थे..और ऐसा करने के पीछे की वजह बड़ी दिलचस्प है, दरअसल फिल्म के प्रोड्यूसर ने किशोर कुमार को तब तक आधी ही पेमेंट की थी, लिहाज़ा वो आधा सिर और आधी मूंछ मुड़ाकर सेट पर पहुंच गए....
साल 1985 में वरिष्ठ पत्रकार प्रतीश नंदी ने किशोर कुमार का एक इंटरव्यू किया था, और इस इंटरव्यू में उन्होंने किशोर कुमार से पूछा था कि क्या वो वाकई पैसों के लिए पागल हैं...या ये कंजूसी महज़ दिखावा है...इस सवाल का जवाब देते हुए किशोर दा ने कहा था – “मैं अलग-अलग समय पर अलग-अलग भूमिकाएं निभाता हूं और वो भी अलग-अलग लोगों के लिए वैसे इस सनकी संसार में केवल एक विचारशील मनुष्य को ही पागल समझा जाता है”