50 के दशक में हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री राज कपूर और नरगिस की फिल्मों से ज्यादा इनकी मोहब्बत के चर्चों से गुलज़ार थी..उन दिनों की ब्लैक एंड व्हाइट स्क्रीन की ये सबसे रंगीन जोड़ी हुआ करती थी...लेकिन आज का किस्सा राज कपूर और नरगिस की मोहब्बत का नहीं बल्कि इनकी जुदाई का है...जब नरगिस से जुदा हुए राज कपूर खुद को सिगरेट से दागा करते थे...
बात उन दिनों की है जब नरगिस मदर इंडिया की शूटिंग कर रही थीं..आग का सीन शूट होना था, लेकिन अचानक शूटिंग के दौरान आग विकराल रूप ले लेती है...नरगिस आग में फंस जाती हैं ..फिल्म में नरगिस के बिगड़ैल बेटे का किरदार निभा रहे सुनील दत्त जब आग की उठती लपटों में नरगिस को घिरा देखते हैं..तो फौरन एक फिल्मी हीरो की तरह आग में कूद जाते हैं और नरगिस को बचा लाते हैं..आग में नरगिस काफी झुलस गई थीं, कुछ दिन अस्पताल में रहीं और यहीं से नरगिस का दिल सुनील दत्त पर फिदा हो गया...और फिर साल 1958 में दोनों ने शादी कर ली..
यूं तो सुनील दत्त और नरगिस ने लव मैरिज की थी मगर इस शादी ने राज कपूर का सबकुछ लूट लिया था..कहते हैं जब नरगिस की शादी की ख़बर राज कपूर को लगी तब वो बुरी तरह से टूट गए थे..नरगिस के इस फैसले ने राज कपूर को हैरान कर दिया था..इस ख़बर ने राज कपूर को अंदर से इतना तोड़ दिया था कि वो अपने बाथरूम में बैठकर रातभर शराब पीते थे..और रोते रहते थे...यहां तक कि खुद को होश में लाने के लिए अपने आप को सिगरेट से दागा करते थे..