साल 1950 में शोभना ने बेटी नूतन के लिए फिल्म हमारी बेटी प्रोड्यूस भी की और उसका डायरेक्शन भी किया. इस फिल्म में नूतन की छोटी बहन और अपने दौर की दिग्गज अभिनेत्री तनुजा भी थीं.
नूतन ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दीं. उनकी शादी रजनीश बहल से साल 1959 में हो गई थी, लेकिन शादी के बाद भी नूतन ने अपना फिल्मी करियर जारी रखा. नूतन ने हमेशा अपनी शादी के बाद भी शानदार करियर का श्रेय पति रजनीश को दिया.
लेकिन बाहर से भले ही नूतन का जीवन देखने में खुशहाल लगता था, लेकिन वह अंदर से खुश नहीं थीं. वजह थी मां के साथ चल रहा पारिवारिक विवाद. नूतन ने अपनी मां शोभना समर्थ को कोर्ट तक घसीटा था. नूतन ने मां पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उनके फंड्स का गलत तरीके से इस्तेमाल किया. तब इस विवाद पर नूतन ने कहा था- “मेरे लिए यह निर्णय लेना बहुत कठिन था. हां, मुझे इस प्रतिक्रिया की उम्मीद थी कि लोग कहेंगे- ‘एक बेटी अपनी मां को अदालत में कैसे ले जा सकती है?’ लेकिन इससे संघर्ष को सहन करना आसान नहीं हुआ. फिर भी, मुझे यह सभी संबंधित लोगों के भविष्य की रक्षा के लिए करना पड़ा.”