आज का किस्सा 40 साल तक सिने प्रेमियों के दिलों पर राज करने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस माला सिन्हा का है.. माला सिन्हा के चाहने वालों की आज भी कोई कमी नहीं है..उनकी फिल्में आज भी जब टीवी पर आती हैं तो लोग रिमोट को साइड में रखकर बैठ जाते हैं...बहुत कम लोग जानते हैं कि माला सिन्हा एक्टिंग ही नहीं सिंगिंग से भी लोगों को अपना दीवाना बना चुकी हैं...लेकिन आज के इस किस्से में हम आपको माला सिन्हा की फिल्मों की नहीं बल्कि उनकी कंजूसी की कहानी सुनाएंगे..उन दिनों माला सिन्हा कामयाबी की बुलंदियों पर थीं, लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जिसने ना सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि एक्ट्रेस के फैंस को भी हैरान कर दिया.. माला सिन्हा के घर के बाथरूम में लाखों रुपये मिले थे और जब ये बात लोगों ने सुनी तो लोग दंग रह गए थे.... खूब नाम और पैसा कमाने वालीं माला सिन्हा के बारे में कहा जाता था कि वो कंजूस महिला थीं.. फिल्मी गलियारों में तो यहां तक चर्चा होती थी कि नौकरों पर खर्च बचाने के लिए माला सिन्हा अपने घर में खुद ही सब काम किया करती थीं.. एक बार माला सिन्हा के मुंबई स्थित घर पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा था.. इस दौरान उनके बाथरूम की दीवार से 12 लाख रुपए बरामद हुए थे.. उस जमाने में इतने रुपए बहुत मायने रखते थे..
इनकम टैक्स के अधिकारी इस पैसे को जब्त करने की बात कर रहे थे, लेकिन इस पैसे को बचाने के लिए माला सिन्हा ने अदालत में बेहद हैरान करने वाला बयान लिखकर दे डाला था, जिसे सुनकर वहां मौजूद सभी लोग सन्न रह गए थे... माला सिन्हा ने इन पैसों को बचाने के लिए लिखकर दिया था कि उन्होंने वेश्यावृत्ति करके ये रुपये कमाए हैं...ये बयान जब अख़बारों की सुर्खियां बना तो माला सिन्हा के फैन्स को जबरदस्त धक्का लगा...तरह-तरह की बातें होने लगीं, कुछ लोग इसे सच मान रहे थे तो कुछ लोग झूठ...ये कोर्ट में दिया माला सिन्हा का लिखित बयान था...लेकिन इसके पीछे की एक और वजह भी है...कहा जाता है कि माला सिन्हा के पिता अल्बर्ट इन रुपयों को हाथ से नहीं जाने देना चाहते थे, इसलिए उन्होंने वकील की ये सलाह अपनाई और माला सिन्हा ने ये बयान दे डाला था..हालांकि इसके बाद माला सिन्हा को लोग गलत निगाह से देखने लगे थे.