साल 1974 में एक फिल्म आई ‘पॉकेटमार’..इस फिल्म का जब क्लाइमेक्स शूट हो रहा था तब प्रेम चोपड़ा ने धर्मेंद्र के भाई नरेंद्र से कहा कि धर्मजी को समझाइए ये सीन न करें..किसी बॉडी डबल से करवा लें...इसमें चेहरा खराब होने का डर है, एक हीरो के लिए चेहरे से बढ़कर कुछ नहीं...बात नरेंद्र को समझ में आ गई, लेकिन धर्मेंद्र टस से मस नहीं हुए
यह बात साल 1974 की है. अन्नू कपूर ने अपने एक शो में 1974 में रिलीज हुई ‘पॉकेट मार’ फिल्म से जुड़ा ये दिलचस्प किस्सा शेयर किया था. अभिनेता ने बताया था कि फिल्म का क्लाइमेक्स सीन शूट होना था. वो क्लाइमेक्स सीन कुछ इस तरह से था कि प्रेम चोपड़ा, जो इस फिल्म में विलेन थे, उनके गुंडे धर्मेंद्र को अपनी जीप में एक रस्सी से बांधकर सड़क पर घसीटते हैं. इस सीन को लेकर प्रेम चोपड़ा काफी चिंतित थे. वो सेट पर इधर से उधर घूम रहे थे कि तभी उनकी नजर धर्मेंद्र के एक कजिन नरेंद्र पर पड़ी, जो उस वक्त सेट पर ही मौजूद थे.प्रेम चोपड़ा, नरेंद्र के पास गए. उन्हें साइड में लेकर गए और उनके सामने अपनी चिंता जाहिर की. और कहा धर्म जी को कहो कि वो ये सीन खुद शूट ना करें.