पंजाब के इतिहास में पहली बार आम आदमी पार्टी ने 92 सीटें जीतकर अपनी सरकार बनाने जा रही है. पार्टी के नेता भगवंत मान पंजाब के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने बड़े अंतर के साथ धुरी विधानसभा सीट पर जीत हासिल की. आज नो दिस के इस वीडियो में हम आपको पंजाब के अगले मुख्यमंत्री बनने जा रहे भगवंत मान के बारे में सब कुछ बताएंगे. जानेंगे कैसा रहा उनका कॉमेडियन से पंजाब के सीएम बनने का सफर. आप वीडियो के आखिर तक बने रहिए हमारे साथ.
भगवंत मान का जन्म 17 अक्टूबर 1973 को पंजाब के संगरूर जिले के सतौज गांव में हुआ था. उनके पिता एक अध्यापक थे. चीमा गांव के सरकारी स्कूल से पढ़ाई करने के बाद भगवंत मान ने सुनाम के शहीद उधम सिंह कॉलेज से commerce में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. भगवंत मान ने अपने करियर की शुरूआत एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में बतौर एक्टर की. उनकी पहली फिल्म कचहरी थी जो 1994 में रिलीज हुई. फिर 2000 के दौरान वो स्टैंड-अप कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज का हिस्सा बने और एक कॉमेडियन के रूप में नेशनल टेलीविजन पर कदम रखा था. दिलचस्प बात है कि उस वक्त उनकी कॉमेडी शो को कांग्रेस के पंजाब प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू जज कर रहे थे.
भगवंत मान लंबे समय से आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए हैं. हालांकि, AAP के पंजाब के सीएम उम्मीदवार के रूप में उनका चयन आम लोगों द्वारा किया गया. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि मान को आम जनता के बीच मतदान कराने के बाद चुना गया था. पार्टी के स्पेशल अभियान ‘जनता चुनेगी अपना सीएम’ उम्मीदवार के दौरान फोन कॉल, एसएमएस और व्हाट्सएप मैसेजों के जरिए से वोट डाले गए. इसके बाद आए नतीजों को लेकर बताया गया कि मान 93 फीसदी लोगों की पसंद थे.
अब भगवंत मान अपनी कॉमेडियन की छवि को बदलने की कोशिश कर रहे हैं. चुनाव आयोग को दिए अपने हलफनामे में भगवंत मान खुद को पेशे से एक राजनेता बताया है. एक राजनेता के रूप में अपने काम को लेकर मान संसद से लेकर सड़क तक बहुत मुखर रहे हैं. उन्होंने दिल्ली में प्रदर्शनकारी किसानों का समर्थन करते हुए सदन में कृषि कानूनों पर भी भाषण दिया था. मान ने हाल ही में पंजाब की बीमार शिक्षा की स्थिति और राज्य में होने वाले ब्रेन ड्रेन पर भी बात की. भगवंत मान को हमेशा पीली पगड़ी पहने हुए देखा जाता है. वह भगत सिंह के अनुयायी हैं.
2015 में भगवंत मान और उनकी पत्नी इंद्रजीत कौर ने तलाक के लिए अर्जी दी थी. उनका एक बेटा और एक बेटी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मान ने बाद में माना था कि वह शायद काम की वजह से अपने परिवार को समय नहीं दे पाते. मान की कुल घोषित संपत्ति 2 करोड़ रुपये है, जिसमें 48.1 लाख रुपये चल संपत्ति और 1.5 करोड़ रुपये अचल संपत्ति के रूप में शामिल हैं. उनकी कुल घोषित आय 18.3 लाख रुपये है. जानकारी के मुताबिक भगवंत मान 16 मार्च को नवांशहर जिले में महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ समारोह में मान ने पूरे पंजाब को बुलाया है.