कैलेंडर वर्ष 2021 खत्म हो रहा है और इसके साथ ही इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन भी नजदीक आ रही है. बता दें नए आयकर पोर्टल में गड़बड़ियों के चलते इस बार ITR की समय सीमा दो बार बढ़ाई गई है. आज इस वीडियो में हम आपको ITR के बारे में सब कुछ बताएंगे. ITR कैसे फाइल करते हैं... ITR फाइल करने के क्या फायदे होते हैं... ऐसा ना करने पर आपको किन परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है... ITR फाइल करना कितना जरूरी है...
ITR भरने के क्या फायदे ?
ITR एक तरह से आपकी इनकम का प्रूफ होता है. सभी सरकारी और प्राइवेट संस्था न इसे इनकम प्रूफ के तौर पर स्वी कार करते हैं. अगर आप नियमित तौर पर ITR फाइल करते हैं तो आपको बैंक से आसानी से लोन मिल जाता है. इसके अलावा ये एड्रेस प्रूफ के रूप में भी काम आता है. टैक्स रिफंड क्लेम करने के लिए भी ITR जरूरी होता है. कई देशों की वीजा अथॉरिटीज फाइनेंशियल स्टेटस जानने के लिए 3 से 5 साल का ITR मांगते हैं. ऐसे में अगर आप ITR फाइल करते हैं तो आपको आसानी से वीजा मिल जाएगा. साथ ही ज्यादा बीमा कवर के लिए या खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए भी ITR फाइल करना जरूरी होता है. अगर समय पर रिटर्न दाखिल करते हैं तो liability income tax पर लगने वाले ब्याज की बचत कर सकते हैं.
ITR फाइल नहीं करने पर क्या होगा ?
अगर आपकी total income 2.5 लाख से ज्यादा है और आप 31 दिसंबर तक ITR फाइल नहीं करते हैं तो आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. सबसे पहले इसके लिए आपको 5 हजार रुपए तक का भारी जुर्माना चुकाना पड़ सकता है. इसके अलावा आयकर विभाग से आपको नोटिस मिल सकता है. समय पर ITR फाइल ना करने से आयकर कानून की धारा-10A और धारा-10B के तहत मिलने वाली छूट नहीं मिलती है.
कैसे फाइल कर सकते हैं इनकम टैक्स रिटर्न?
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशियल साइट पर जाएं. यूजर आईडी भरकर Continue पर क्लिक करें... फिर पासवर्ड डालकर लॉगिन करें. e-file पर क्लिक करें और फिर File Income Tax Return ऑप्शन को सिलेक्ट करें. असेसमेंट ईयर 2021-22 को सिलेक्ट करें और फिर continue करें. इसके बाद Online सिलेक्ट करें और 'पर्सनल' ऑप्शरन को चुनें. ITR-1 या ITR-4 में से किसी एक ऑप्शन को चुनें. सिलेक्ट किए गए फॉर्म में सभी जानकारियां भरें और सेव करते रहें. साइट की वैलिडेशन के बाद “Proceed To Verification” पर क्लिक करें. अपने रिटर्न को वैरिफाई करने के लिए E-Verification कर सकते हैं.
ITR भरते समय इन बातों का रखें ध्यान ?
सबसे पहले ध्यान रखें कि आपने सही ITR फॉर्म चुना है. इसके अलावा फॉर्म भरते वक्त अपनी इनकम की सही जानकारी दें. छूट मिली हुई आय या कर मुक्त आय की गलत जानकारी देने से बचें. इसके साथ ही टैक्स रिटर्न को वेरिफाई जरूर करें.