प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में शामिल हुई मर्सिडीज-मेबैक एस 650 की हर जगह चर्चा हो रही है. ये एक ऐसी गाड़ी है जिसके आगे कोई भी गोली और धमाका बेअसर होंगे. आज नो दिस के इस वीडियो में हम आपको इस गाड़ी की सभी खूबियों के बारे में बताएंगे... ये कार क्यों खास है.... सुरक्षा के लिहाज से इसकी क्या खासियत है... इन सभी सवालों के जवाब के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ.
क्या है गाड़ी की खासियत?
मर्सिडीज-मेबैक S650 गार्ड वीआर10 लेवल प्रोटेक्शन के साथ लेटेस्ट फेसलिफ्टेड मॉडल है. इसमें दिया गया सिक्योरिटी लेवल किसी प्रोडक्शन कार में दिया गया अब तक का सबसे बेहतर प्रोटेक्शन है. मर्सिडीज-मेबैक ने पिछले साल भारत में S600 गार्ड को लगभग 10.5 करोड़ रुपये में लॉन्च किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेबैक S650 की कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये हो सकती है.
कितने सुरक्षित होंगे यात्री ?
इस गाड़ी में खिड़कियों के साथ बॉडी भी बुलेटप्रूफ है, जो एके47 की गोलियों के वार को भी रोकने में सक्षम है. इसे 2010 एक्सप्लोजन प्रूफ व्हीकल की रेटिंग भी मिली है. यानि बम विस्फोट में भी गाड़ी में सवार यात्री सुरक्षित रहेंगे. इसमें सवार लोग महज 2 मीटर की दूरी पर होने वाले 15 किलोग्राम तक के टीएनटी विस्फोट से सुरक्षित रह सकते हैं.
इस खास कार के केबिन में पॉलीकार्बोनेट भी लगा है, जो कोई भी अटैक होने की स्थिति में सवारी की रक्षा करती है. इसके अलावा कार में एयर सप्लाई की खास व्यवस्था है, जिससे गैस अटैक की स्थिति में भी काफी मदद मिलती है. इस कार में सिक्योर कम्यूनिकेशन सिस्टम भी लगाया गया है, जो किसी भी स्थिति में अलर्ट करने का काम करता है. कार के फ्यूल टैंक पर एक special material का कोट चढ़ाया गया है, जो गोली के बाद हुए छेद को automatically सील कर देता है. इसके अलावा ये कार फ्लैट टायरों पर भी चल सकती है. हमले के बाद टायरों के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में भी यह रफ्तार पकड़ सकती है.
PM को क्यों दी गई ये गाड़ी ?
आमतौर पर देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार special protection group या एसपीजी नई कार के लिए अनुरोध करता है. एसपीजी सुरक्षा से जुड़ी सभी जरूरतों का पता लगाता है और यह तय करता है कि जिस व्यक्ति की वे सुरक्षा कर रहे हैं उसे एक नए वाहन की जरूरत है या नहीं. बताया जा रहा है कि रूटीन रिप्लेसमेंट के तौर पर इस गाड़ी को पीएम के काफिले में शामिल किया गया है. बता दें एसपीजी एक जैसी दो कारों का ऑर्डर देता है और दूसरे वाहन का इस्तेमाल दुश्मन को गुमराह करने के लिए किया जाता है.
क्या है गाड़ी के फीचर्स ?
मर्सिडीज-मेबैक S650 गार्ड 6 लीटर ट्विन-टर्बो V12 इंजन से संचालित होती है, यह 516 बीएचपी की पॉवर और 900 एनएम का टॉर्क देता है. कार की अधिकतम गति 160 किमी प्रति घंटा है. यह कार काफी आरामदायक भी है... इसमें सीट मसाजर, रिपोजिशनेबल रियर सीट, वायरलेस चार्जर, फ्रीज जैसी कई सुविधाएं दी गई हैं. कार में ऑनलाइन कमांड, एम्बिएंट लाइटिंग, सन प्रोटेक्शन, एयर बैलेंस सिस्टम, ऑटो क्लामेट कंट्रोल जैसी कई चीजें हैं. कार के अंदर का इंटीरियर भी बेहद खास है.
ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है कि पीएम मोदी की कार बदली जा रही है. वक्त के साथ प्रधानमंत्री के काफिले की कार बदलती रही है. जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब वो बुलेटप्रूफ महिंद्रा स्कॉर्पियो पर चलते थे. इसके बाद जब वो देश के प्रधानमंत्री बने तो उनकी सवारी बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज हाई सिक्योरिटी एडिशन हो गई. इसके बाद पीएम मोदी लैंड रोवर रेंज और टोयोटा लैंड क्रूजर पर शिफ्ट हुए. अब मर्सिडीज मेबैक एस 650 को पीएम मोदी की नई कार बन गई है.