कैसी होगी BH सीरीज की नंबर प्लेट
जैसा कि हमने आपको बताया कि सड़क परिवहन मंत्रालय ने नयी भारत सीरीज यानी कि BH सीरीज शुरू की है. अभी तक गाड़ियों के नम्बर प्लेट पर लिखे नम्बर्स स्टेट के कोड नाम के आधार पर शुरु होते थे.. जैसे delhi के लिए DL, महाराष्ट्र के लिए MH. लेकिन भारत सीरीज के साथ ऐसा नहीं होगा इसमें गाड़ियों की नम्बर प्लेट थोड़ी अलग होगी..BH सीरीज में नंबर प्लेट की शुरुआत रजिस्ट्रेशन के साल के साथ होगी यानी कि अगर आपने 2021 में रजिस्ट्रेशन कराया है तो नंबर प्लेट की शुरुआत 21 के साथ होगी. उसके बाद BH लिखा होगा और फिर नंबर और आखिरी में दोबारा लेटर... उदहारण के तौर पर इसे ऐसे समझें 21 BH...फिर नंबर..और उसके बाद लेटर यानि SS या LL जो भी.. इसके साथ ही नंबर प्लेट काले और सफेद रंग की होगी..जिसमें सफेद बैकग्राउंड पर काले रंग से नंबर लिखा होगा..
किसे मिलेगा फायदा
BH सीरीज के नंबर से किन लोगों को फायदा होगा इसकी बात की जाये तो इसका सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को होगा जिनका नौकरी में अकसर ट्रांसफर होता रहता है..ऐसे में इस सुविधा से उन्हें अब दूसरे राज्य में जाने पर अपने व्हीकल का दोबारा रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा..