नियंत्रण रेखा पर दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना की ताकत में अब और इजाफा हो गया है. खबर है कि LOC पर तैनात जवानों को फिनलैंड से मंगाई गईं स्नाइपर राइफल्स Sako .338 TRG 42 rifles दी गई हैं. बताया जा रहा है कि जवानों को राइफल्स मिलने के बाद उनकी ताकत में इजाफा हुआ है और अब उन्हें इसके लिए प्रशिक्षित भी किया जा रहा है. आज नो दिस के इस वीडियो में हम आपको सेना में शामिल हुई इस राइफल के बारे में सब कुछ बताएंगे. साको .338 टीआरजी-42 स्नाइपर राइफल्स कितनी खास है, नियंत्रण रेखा पर डटे जवानों को ये क्यों दी गई, इसकी खूबियां क्या हैं और इससे जवानों को कितना फायदा होगा? इन सभी सवालों के जवाब के लिए वीडियो के आखिर तक बने रहिए हमारे साथ.
साको .338 टीआरजी-42 स्नाइपर राइफल की खूबियों की बात करें तो ये बेहतर रेंज, मारक क्षमता और टेलीस्कोपिक साइट्स से लैस है. सेना के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, यह एक बोल्ट-एक्शन स्नाइपर राइफल है, जिसे फिनलैंड की बंदूक बनाने वाली कंपनी साको ने डिजाइन और तैयार किया है.
इस स्नाइपर राइफल की मदद से पावरफुल .338 लापुआ मैग्नम आकार के कारतूसों को फायर किया जा सकता है. इसलिए इसे खास तरह से डिजाइन किया गया है. बताया जा रहा है कि बिना किसी गोला-बारूद के इस स्नाइपर राइफल का वजन 6.55 किलोग्राम है. इसके अलावा इसकी रेंज 1,500 मीटर है. जो इसे और खास बनाती है.
सेना के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि गश्त करने वाले जवानों के लिए हमलों से निपटना बड़ी चुनौती रही है. 2018 और 2019 में एलओसी पर ऐसी घटनाओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इसीलिए इन्हें रोकने के लिए जवानों को स्नाइपर राइफल्स दी गई हैं. नियंत्रण रेखा पर डटे रहने वाले स्नाइपर्स को इसके लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. साको .338 टीआरजी-42 स्नाइपर राइफल की गिनती दुनिया के सबसे सटीक और भरोसेमंद हथियारों में की जाती है. इसलिए जवानों को यह राइफल देने का कदम सुरक्षा को और पुख्ता करता है.
इटली और अमेरिका में बनी इन राइफलों ने पुराने रूसी हथियारों ड्रैगुनोव की जगह ली थी. 1990 के दशक में पहली बार खरीदे गए ड्रैगुनोव धीरे-धीरे स्नाइपर राइफल्स से पीछे हो गए. अब नई राइफल्स से ज्यादा सुरक्षा मिलेगी. विशेषज्ञों का मानना है कि इस राइफल्स से नियंत्रण रेखा पर तैनात जवानों की ताकत बढ़ने के साथ यहां पर होने वाले हमलों को भी रोका जा सकेगा. यह दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है.