सिर्फ 12 घंटे में दिल्ली से मुंबई की रोड ट्रिप! जी हां. जहां पहले सड़क के रास्ते ये सफर पूरा करने में 24 घंटे लग जाते थे. केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने दावा किया है कि बहुत जल्द ये यात्रा सिर्फ आधे वक्त में पूरी हो सकती है. क्योंकि दिल्ली और मुंबई के बीच करीब एक लाख करोड़ रुपये की लागत से 1350 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे तैयार होने वाला है.
कैसा होगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे?
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे बनाने के लिए रास्ते में आने राज्यों में 15,000 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन अधिग्रहण किया गया है. ((GFX IN)) एक्सप्रेसवे जयपुर, किशनगढ़, अजमेर, कोटा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत जैसे economic hubs को कनेक्ट करेगा. ((GFX OUT)) केंद्रीय सड़क-परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कई दिनों से अलग अलग राज्यों में इस एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण कर रहे हैं.
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की खासियत क्या है?
एक्सप्रेसवे की सबसे खास बात ये है कि शुरुआत में इसे 8 लेन का बनाया जाएगा. लेकिन भविष्य में जरूरत होने पर इसमें 4 लेन और जोड़े जा सकेंगे. यानी ये एक्प्रेसवे 12 लेन तक चौड़ी हो सकती है. खबर है कि बाद में जोड़े जाने वाले ये चारों लेन इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए एक्सक्लूसिव होंगे. यानी कि ये देश का पहला एक्सप्रेस-वे होगा, जिस पर डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक व्हीकल लेन मौजूद होंगी. गुरुग्राम के अलीपुर से शुरू होकर ये एक्सप्रेसवे मुंबई तक जाएगी.
आपको बता दें कि ये देश का पहला एक्सप्रेसवे होगा जिसमें हर 100 किलोमीटर पर हेलीपैड और ट्रामा सेंटर की व्यवस्था भी होगी, ताकि emergency के हालात में किसी मरीज़ को एयर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया जा सके. ये एशिया का पहला ऐसा एक्सप्रेसवे होगा जिसमें जंगली जानवरों के मद्देनजर 5 एनिमल ब्रिज बनाए जा रहे हैं. पूरे एक्सप्रेसवे को बनाने में 12 लाख टन से ज्यादा स्टील की खपत होगी, जो कि 50 हावड़ा पुलों के निर्माण के बराबर है.