पूरे देश में कोरोना वायरस ने एक बार फिर से लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. देश में हर रोज कोरोना के मामले अपने पिछले दिन के रिकॉर्ड को तोड़ते जा रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर मास्क पहनने की अपील की जा रही है. लेकिन कोरोनावायरस से बचाव के लिए कौन सा मास्क खरीदें ये सवाल हमेशा जेहन में चलता रहता है. तो आज के KNOW THIS VIDEO में हम आपको मास्क से जुड़ी कई जरूरी जानकारियां देंगे, जिससे मास्क से जुड़े आपके सारे कंफ्यूजन दूर हो जाएंगे. बस आप वीडियो के आखिर तक बने रहिए हमारे साथ.
सबसे पहले जानते हैं कि
मास्क कितने तरह के होते हैं?
साधारण तौर पर देखें तो मास्क 3 तरह के होते हैं- सर्जिकल मास्क, N-95 मास्क और फैब्रिक या कपड़ों से बने मास्क. N-95 मास्क को कोरोना वायरस जैसे संक्रमण से बचाव के लिए सबसे बेहतर मास्क माना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये आसानी से मुंह और नाक पर फिट हो जाता है जिससे ये किसी भी प्रकार के वायरस को नाक या मुंह में जाने से रोकता है. बता दें कि ये हवा में मौजूद 95 प्रतिशत कणों को रोकने में सक्षम है इसलिए इसका नाम N-95 पड़ा है. वहीं सर्जिकल और इसके बाद कपड़े वाले मास्क को सबसे सेफ माना जाता है. सामान्य सर्जिकल मास्क करीब 89.5% तक कणों को रोकने में सक्षम होता है. N-95 और सर्जिकल मास्क ज्यादातर हेल्थ केयर वर्कर्स यूज करते हैं. इसके अलावा कपड़े के मास्क भी मार्केट से लिए जा सकते हैं.
बेहतर मास्क की पहचान क्या है?
बेहतर मास्क की पहचान के लिए सबसे जरूरी है कि मास्क खरीदते वक़्त उसमें लेयर जरूर चेक करें, ऐसा मास्क ही खरीदें जो 2 या 3 लेयर से बना हो. एक स्टडी में पता चला है कि 2 या 3 लेयर वाला मास्क सिंगल लेयर मास्क की तुलना में ज्यादा कारगर है. अगर आप कपड़े का मास्क लेने जाते हैं तो वो मास्क खरीदें जिसमें फिल्टर लगा हुआ हो. ये मास्क साधारण मास्क की तुलना में बेहतर होते हैं. इसी के साथ नोज वायर मास्क भी कोरोना से आपको बचाने के लिए काफी असरकारक हैं. इसमें बेहतर फिटिंग के लिए कुछ मास्क में स्टील की एक पतली पट्टी लगी होती है. ये मास्क को नाक के आसपास अच्छे से फिट कर देती है.
ये तो हुई कि कौन सा मास्क ज्यादा बेहतर है. अब आपको बताते हैं कि
मास्क पहनने का सही तरीका क्या है?
मास्क पहनने से पहले अपने हाथों को साबुन पानी या फिर ऐल्कॉहॉल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर से अच्छी तरह से साफ कर लें. अपनी नाक और मुंह को मास्क से अच्छी तरह से ढंक लें ताकि मास्क और चेहरे के बीच कोई गैप न रहे. मास्क पहने हुए हैं तो उसे बार-बार गंदे हाथों से टच ना करें. सिंगल यूज मास्क को दोबारा बिलकुल यूज न करें और हर बार एक नए मास्क का इस्तेमाल करें. मास्क को हटाते वक्त उसे सामने से बिलकुल टच न करें और पीछे की तरफ से पकड़ कर खोलें और तुरंत ऐसे डस्टबिन में डालें जिसमें ढक्कन लगा हो. उसके बाद एक बार फिर हाथों को साबुन पानी या सैनिटाइजर से अच्छी तरह से साफ कर लें.
ऐसे मास्क पहनने से बचें
यहां पर ध्यान दें कि जो मास्क आपके चेहरे पर पूरी तरह से फिट न हो, ज्यादा ढीले या टाइट हों उन्हें बिल्कुल न पहनें साथ ही अगर मास्क किसी ऐसे ऐसे मटेरियल का बना है जिससे सांस लेने में परेशानी हो या वो सिंगल लेयर का हो उन्हें भी पहनने से बचें. अलग से वॉल्व दिए मास्क को भी कभी ना खरीदें..ये आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है..
उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गयी मास्क से जुड़ी इस जानकारी से आपके मन में चल रहे कई सवालों के जवाब जरूर मिल गये होंगे.