पंजाब के अमन और चैन भरे माहौल में फिर से खलल डालने की कोशिश की जा रही है। मोहाली में सोमवार की शाम करीब 7 बजकर 45 मिनट पर इंटेलिजेंस ब्यूरो के दफ्तर की चौथी मंजिल पर बाहर से रॉकेट लॉन्चर से किए गए फायर की वजह से तेज धमाका हुआ। घटना के बाद पूरे मोहाली को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। और पूरे पंजाब में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। स्थानीय पुलिस के अलावा खुफिया एजेंसियों ने मुख्यालय को घेर कर जांच शुरू कर दी है।
इंटेलिजेंस दफ्तर में ब्लास्ट को लेकर मोहली के एसपी रविंदर पाल सिंह संधू ने कहा है कि ऑफिस की इमारत की चौथी मंजिल पर एक मामूली धमाका हुआ था और इसमें किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है..धमाका बाहर से ही किया गया है और हमारे सभी वरिष्ठ अधिकारी और FSL टीम जांच में जुटी हैं। उनके मुताबिक आतंकी हमले के एंगल को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।
आपको बता दें खूफिया विभाग की बिल्डिंग पर जिस हथियार से हमला किया गया उसे RPG कहते हैं। RPG का मतलब होता है रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड यानि, राकेट लॉन्चर से दागा जाने वाला ग्रेनेड। बताया जा रहा है कि इस तरह के हथियार का इस्तेमाल अफगानिस्तान में आतंकी संगठन करते हैं.
अब इस हमले पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि NIA की भी नजर है। NIA की टेरर इंटेलीजेंस यूनिट पूरे मामले की जानकारी लेने में जुटी है। सूत्रों के मुताबिक पंजाब को लेकर पिछले कुछ समय से आई इंटेलीजेंस रिपोर्ट भी सामने आ चुका है कि खालिस्तानी आतंकी संगठन फिर से पंजाब में माहौल खराब करने की कोशिश में लगे हैं।
अब सवाल उठता है कि पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर को निशाना क्यों बनाया गया? तो आपको बता दें मोहाली इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर में पाकिस्तानी और खालिस्तानी आतंकियों से जुड़ी कई अहम जानकारियां मौजूद हैं। ऐसे में आशंका यही है कि हमले के पीछे मकसद आतंकियों से जुड़ी जानकारी मिटाना हो सकता है और इसके लिए इमारत के बेहद करीब जाकर हमले को अंजाम दिया गया।
मोहाली में जिस जगह इंटेलिजेंस विभाग का हेड क्वार्टर है। उससे चंद कदम की दूरी पर ही बड़ी बिल्डिंग्स और मॉल हैं, जहां काफी चहल-पहल रहती है। लेकिन इसके बावजूद बेखौफ हमलावरों ने खुफिया विभाग के ऑफिस के काफी करीब से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए जिसके चलते पंजाब पुलिस की अलर्टनेस और कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे है।
मोहाली विजिलेंस बिल्डिंग में ब्लास्ट मामले को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी घटना की पूरी रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने राज्य के डीजीपी से मामले की पूरी जानकारी ली है। धमाके के बाद से ही मुख्यमंत्री भगवंत मान लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं और हर अपडेट पर खुद ही नजर बनाए हुए हैं।
मोहाली में पंजाब पुलिस की इंटेलिजेंस की इमारत मे धमाके को लेकर पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि विस्फोट के बारे में सुनकर हैरान हूं, गनीमत है कि किसी को चोट नहीं आई है. पुलिस पर ये हमला बेहद चिंताजनक है. इसके अलावा उन्होंने सीएम भगवंत मान से आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की अपील की है।
बता दें कि पंजाब में पिछले कुछ समय से लगातार आतंकी गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. कल ही पंजाब पुलिस ने तरनतारन से ढाई किलो RDX और दूसरी विस्फोटक सामग्री के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार साबित हो रहा है. अब ऐसे में पंजाब पुलिस के सामने दोहरी चुनौती है क्योंकि इस हमले में बाहरी आतंकी संगठनों के साथ -साथ खालिस्तानी आतंकियों दोनों की भूमिका संदिग्ध है।