देश में जल्द ही बुलेट ट्रेन फर्राटा भरने लगेगी... रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने तारीख का ऐलान कर दिया है। बता दें बुलेट ट्रेन पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जो जल्द ही साकार होने वाला है। देश की पहली बुलेट ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलेगी। लोगों को भी बुलेट ट्रेन का बेसब्री से इंतजार है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने सूरत गए हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा, 'अहमदाबाद और मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन चलाने के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। हम 2026 में सूरत और बिलिमोरा के बीच पहली बुलेट ट्रेन चलाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। इसकी प्रोग्रेस अच्छी है और हमें उम्मीद है कि हम इस लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रहेंगे।'
बता दें मुंबई और अहमदाबाद के बीच 320 किमी की रफ्तार से बुलेट ट्रेन चलाने का प्रस्ताव है। दोनों शहरों के बीच कुल 508 किमी की दूरी है और इसमें 12 स्टेशन होंगे। इस ट्रेन से दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय घटकर तीन घंटे रह जाएगा, अभी इसमें 6 घंटे का समय लगता है। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट की कुल अनुमानित लागत 1.1 लाख करोड़ रुपये है। इसमें से 81 फीसदी फंडिंग जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी यानी JICA कर रही है। वैष्णव ने दावा किया कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के 61 किमी रूट पर पिलर खड़े कर दिए गए हैं और 150 किमी खंड पर काम चल रहा है। वहीं पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के काम के बारे में पूछने पर रेल मंत्री ने कहा, 'महाराष्ट्र सरकार को इस प्रोजेक्ट में सहयोग की भावना के साथ काम करना चाहिए। यह नेशनल प्रोजेक्ट है और इसमें किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हमें इस प्रोजेक्ट पर मिलकर काम करके एक उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए। महाराष्ट्र सेक्शन में इसकी प्रोग्रेस धीमी है। हमें उम्मीद है कि वहां काम में तेजी आएगी।'