कोरोना की चौथी लहर को लेकर एक नई चेतावनी आई है. इसी गर्मी के अगले कुछ महीने में कोरोना फिर कहर बरपा सकता है. इसके पीछे Delta के सब-वैरिएंट होंगे जो कि खतरनाक रूप लेते जा रहे हैं. ताजा स्टडी चिंता इसलिए बढ़ाती है क्योंकि डेल्टा ही कोरोना का वो वैरिएंट है जिसकी वजह से कोरोना की घातक दूसरी लहर आई थी. दरअसल इजरायल में कोरोना पर एक ताजा स्टडी हुई है. The Total Environment साइंस पत्रिका में इस स्टडी को छापा गया है. डेल्टा वैरिएंट कितना खतरनाक है इसको स्टडी में बताई गई एक बात से समझा जा सकता है. इसमें लिखा है कि डेल्टा ने उन सभी वैरिएंट को खत्म कर दिया था जो कि इससे पहले आए थे, लेकिन डेल्टा के बाद आया ओमिक्रॉन इस घातक वैरिएंट का पूरी तरह नहीं कर सका है और ये फिर से उभर सकता है.
Ben-Gurion University के शोधकर्ताओं ने ये स्टडी की है, यूनिवर्सिटी ने एक ऐसी व्यूह-रचना बनाई थी जिसमें वेस्टवाटर (गंदे नाले के पानी) की मदद से कोरोना वैरिएंट के बीच फर्क पता किया जा सकता है. इतना ही नहीं अगर PCR या रैपिड टेस्ट नेगेटिव भी है तो यह व्यूह-रचना बताती थी कि कोरोनावायरस कहां एक्टिव है.
रिसर्चर्स ने दिसंबर 2021 से जनवरी 2022 तक के आंकड़े इस शोध में इस्तेमाल किये हैं. इसके लिए Beer-Sheva शहर में मौजूद नाले के सैंपल लिये गए. यहां इनको मिक्रॉन और डेल्टा वैरिएंट के बीच चिंता बढ़ाने वाली आपसी क्रिया का पता चला. यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर कहते हैं, 'बहुत सी बातें सामने आई हैं. लेकिन हमारा टेस्ट मॉडल बताता है कि इस गर्मी डेल्टा या फिर किसी और कोरोना वैरिएंट की लहर आ सकती है.'
प्रोफेसर ने आगे कहा कि अगर ऐसा ही रहा तो डेल्टा फिर उभरकर नई लहर के रूप में सामने आ जाएगा.
बता दें कि इजरायल की रिपोर्ट के बीच भारत में हुई एक स्टडी ने भी डर बढ़ाया है. हैदराबाद स्थित सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (CCMB) और चंडीगढ़ स्थित IMTech का कहना है कि अब कोरोना हवा में भी फैल रहा है. इतना ही नहीं, इस स्टडी में ये भी सामने आया है कि आउटडोर के मुकाबले इनडोर में हवा के जरिए कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा है..
इधर भारत की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले बढ़ने के साथ ही लोगों की टेंशन भी बढ़ गई है। शहर में रोजाना 1000 से ज्यादा नए कोविड मरीज मिल रहे हैं। फिर भी हेल्थ एक्सपर्ट ज्यादा चिंतित नहीं हैं. जूस तरह से दिल्ली में बढ़ते कोरोना ने कोरोना की अगली लहर की चर्चाएं तज कर दीं वहीं एक्सपर्ट ने कहा कि अचानक केस बढ़ना शहर में अगली कोरोना वेव का संकेत नहीं है।