Arjun MK-1A की खासियतें
दरअसल MK-1A,अर्जुन टैंकों का अपग्रेडेड वर्जन है. खास बात ये है कि Arjun Mark-1A की डिजाइनिंग से लेकर डिवेलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग तक का काम भारत में ही होगा. ये आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम है. अर्जुन MK-1A टैंक की लंबाई 10.6 मीटर, चौड़ाई 3.8 मीटर, ऊंचाई 9.5 मीटर और वजन 68.5 टन होगा.
अर्जुन एमके-1ए की एक बड़ी खासियत ये है कि इसमें इस्तेमाल लगभग 54.3 प्रतिशत डिवाइस स्वदेशी हैं जबकि पिछले एडिशन में ये 41 प्रतिशत थे. इसके अलावा बेहतरीन इंजन, दमदार ट्रांसमिशन सिस्टम, लचीला हाइपरन्यूमेटिक सस्पेंशन और उच्च क्वॉलिटी का रनिंग गियर धमाके के वक्त टैंक को भारी झटका लगने नहीं देता. रात हो या दिन ये टैंक हर मौसम में अपने लक्ष्य पर अचूक और तेज गति से हमला करने की क्षमता रखता है. टैंक पर ग्रेनेड और मिसाइलों से हमले का भी कोई असर नहीं होता. इसका कंचन मॉड्यूलर कॉम्पोजिट आर्मर इसे एंटी-टैंक हथियारों से चारों तरफ़ से सुरक्षा देता है. इसके अलावा इसका लेज़र वॉर्निंग सिस्टम पता लगा लेता है कि कहां से और किस तरह से हमला होने वाला है.