भारत की aviation safety regulator DGCA ने ढाई साल बाद बोइंग 737 मैक्स विमानों के commercial operations पर लगी पाबंदी को हटा लिया है. दो भयानक क्रैश के बाद मार्च 2019 में विमान के संचालन पर वैश्विक स्तर पर बैन लगा दिया गया था. आज नो दिस के इस वीडियो में हम जानेंगे कि इन ढाई साल में ऐसा क्या बदला है जो इस बैन को हटाया जा रहा है. Boeing 737 Max planes को बैन क्यों किया गया था. उन दो प्लेन क्रैश की क्या वजह थी. Boeing 737 से जुड़े सभी सवालों के जवाब के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ.