क्या है धारावी मॉडल?
धारावी में कोरोना को हराने के लिए एक साधारण सा फॉर्मूला अपनाया गया #ChaseTheVirus- यानि वायरस का पीछा. इसके लिए 4 T's पर फोकस किया गया. 4T यानी- Tracing, Tracking, Testing, Treating. चलिए आपको बताते हैं कैसे इन 4 T ने कोरोना संक्रमण को मात दी.
पहला T है Tracing- इसमें चिह्नों, संकेतों की मदद लेना, स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाना,
Tracking में डोर टू डोर स्क्रीनिंग, प्राइवेट क्लीनिक से रिपोर्ट लेना, और सरकारी पोर्टल पर डेटाबेस तैयार करना.
Testing- इसके लिए मोबाइल टेस्टिंग करना, रैपिड एंटीजन टेस्टिंग, डिलीवरी स्टाफ-इंडस्ट्रियल कर्मचारियों की टेस्टिंग
Treating- लक्षण मिलने पर तुरंत आइसोलेशन और BMC की कोरोना सुविधाओं में जगह दी गई
आइये इस पूरी प्रक्रिया को एक उदाहरण से समझें. उदाहरण के लिए ट्रेसिंग के दौरान कोई कोरोना पॉजिटिव आता तो उसे और उसके संपर्क में आए लोगों को ट्रैक किया जाता. जिस घर से कोरोना मरीज पाया जाता उस घर के सभी सदस्यों और उनके संपर्क में आए लोगों की टेस्टिंग की जाती और इस दौरान मरीज का क्वारंटाइन कैंप में ट्रीटमेंट कराया जाता है.