भगवान श्रीराम में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए IRCTC ने एक खास ट्रेन की शुरूआत की है. धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चलाई गई इस डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन का नाम है श्री रामायण यात्रा. इस ट्रेन से पर्यटक भगवान राम से जुड़े धार्मिक स्थानों का भ्रमण और दर्शन कर सकेंगे. आज इस वीडियो में हम आपको रामायण एक्सप्रेस और इस धार्मिक यात्रा के बारे में सब कुछ बताएंगे. जानेंगे कि यात्रा का क्या शेड्यूल है, ट्रेन की क्या खासियत है और इस यात्रा का लुत्फ उठाने के लिए आपको क्या करना होगा?
क्यों खास है रामायण एक्सप्रेस ?
देश की पहली रामायण सर्किट ट्रेन 7 नवंबर को दिल्ली के सफ़दरजंग रेलवे स्टेशन से रावण हुई. ये ट्रेन 7 हज़ार 500 किलोमीटर की यात्रा 17 दिनों में पूरा करेगी. इस यात्रा का पहला पड़ाव अयोध्या होगा जहां पर्यटक श्री राम जन्मभूमि मंदिर और हनुमान मंदिर के अलावा नंदीग्राम में भारत मंदिर के दर्शन करेंगे. इसके बाद ट्रेन का दूसरा स्टॉप Sitamarthi बिहार होगा, जहां यात्री सीता जन्मस्थली के दर्शन कर सकेंगे और सड़क मार्ग के जरिए जनकपुर में राम-जानकी मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे. ट्रेन का अगला पड़ाव भगवान शिव की नगरी काशी होगा. जहां से पर्यटक बसों के जरिए काशी के प्रसिद्ध मंदिरों सहित सीता समाहित स्थल, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट के मंदिरों के दर्शन करेंगे.
ट्रेन का अगला पड़ाव नासिक होगा जहाँ त्रयंबकेश्वर मंदिर और पंचवटी के दर्शन होंगे. इसके बाद अगला स्टॉप हम्पी होगा जो प्राचीन कृषिकिंधा शहर है. यात्रा का आखिरी पड़ाव रामेश्वरम होगा जहां धनुषकोटी के दर्शन होंगे. इसके बाद ट्रेन अपनी यात्रा के 17वें दिन वापस दिल्ली लौटेगी. कोरोना नियमों को देखते हुए 156 पर्यटकों की क्षमता वाली इस ट्रेन में 120 पर्यटकों के लिए ही बुकिंग हो सकेगी. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, 12 दिसंबर को दूसरी ट्रेन रवाना होगी.
5 स्टार होटल जैसे ट्रेन कोच
रामायण यात्रा में अयोध्या समेत भगवान श्री राम से जुड़े कई तीर्थ स्थल शामिल किए हैं जहां आप आसानी से और कम बजट में घूम सकते हैं. रामायण एक्सप्रेस के कोच को खास तरह से डिज़ाइन किया गया है. ट्रेन के एसी वाले कोच में साइड वाली बर्थ को हटा दिया गया है और उसकी जगह पर आरामदायक टेबल कुर्सी लगाए गए है. इसके साथ ही ट्रेन में दो डाइनिंग कोच भी बनाए गए है जहाँ यात्रियों को गरमागरम खाना परोसा जाएगा. ट्रेन में अलग से toilet भी बनाया गया है जिसमें नहाने का special arrangement है. ट्रेन में modern kitchen car के अलावा फुट मसाजर, मिनी लाइब्रेरी की सुविधा है. हर कोच में सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं. इसके अलावा सिक्योरिटी गार्ड, टूरिस्ट गाइड और इलेक्ट्रॉनिक लॉकर की सुविधा भी मौजूद है. साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा. मास्क, ग्लव्स और सैनिटाइजर समेत सुरक्षा किट भी यात्रियों को दिए जाएंगे.
कैसे करें बुकिंग?
ये धार्मिक यात्रा करने के लिए यात्री IRCTC की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. बुकिंग की सुविधा पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है. बात करें कीमत की तो एसी फर्स्ट में ट्रेवल करने के लिए 1,02,095 पर परसन और second एसी Category से यात्रा के लिए 82,950 रुपये लगेंगे. पैकेज की कीमत में AC क्लास में ट्रेन सफर, एसी होटलों में रहने की सुविधा, शाकाहारी खाना, एसी व्हीकल में सभी ट्रांसफर, ट्रैवल इंश्योरेंस और IRCTC टूर मैनेजर्स की services शामिल हैं. 18 साल से ज्यादा के यात्रियों के लिए कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी होना जरूरी है. ऐसे में यात्रियों को Covid vaccination certificate या RT-PCR negative report की जरूरत पड़ेगी.