सरकारी पेंशनर के लिए इस साल जीवन प्रमाण पत्र यानि Life Certificate जमा कराने की आखिरी तारीख 30 नवंबर है. हर साल 1 नवंबर से लेकर 30 नवंबर के बीच बिना किसी रुकावट के अपनी पेंशन पाने के लिए जीवन प्रमाण पत्र सबमिट कराना जरूरी होता है. आज इस वीडियो में हम आपको इस Certificate के बारे में सब कुछ बताएंगे. Life Certificate क्या होता है... ये क्यों जरूरी है... इसे किस तरह बनाया जा सकता है... क्या आप घर बैठे ऑनलाइन भी इसे बनवा सकते हैं ?
क्या है जीवन प्रमाण पत्र?
जीवन प्रमाण पत्र पेंशनर के लिए एक जरूरी दस्तावेज है जो इस बात को प्रमाणित करता है कि वो अभी भी जिंदा है. पेंशनभोगियों को हर महीने उनका पैसा Pension Disbursing Authorities यानि PDA जैसे बैंकों, डाकघरों से मिलता है. इसे जारी रखने के लिए, उन्हें हर साल नवंबर तक इन एजेंसियों को जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है.
क्या ऑनलाइन बन सकता है?
आम तौर पर, जो पेंशनर अपना Life Certificate जमा करना चाहता है, उसे दस्तावेज़ देने के लिए बैंक या पोस्ट ऑफिस में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना पड़ता है. हालांकि, 2020 में महामारी के चलते केंद्र ने कोविड के जोखिमों से बचने के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र यानि DLC का नियम बनाया है. यानि जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन भी बनाया जा सकता है.
सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर कोई भी सीनियर सिटिजन डिजिटली जीवन प्रमाण पत्र बनाकर जमा कर सकते हैं. इसके लिए Aadhaar based Biometric Authentication System की जरूरत होती है.
ऑनलाइन कैसे जमा करें ?
Life Certificate को वेबसाइट या ऐप के माध्यम से जमा किया जा सकता है. इसके लिए पहले आपको खुद को रजिस्टर करना होता है. सबसे पहले जीवन प्रमाण मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड करें. यहां अपना आधार नंबर, Pension Payment Order Number या PPO नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, बैंक का नाम और मोबाइल नंबर जमा करना होगा.
वेरिफिकेशन के लिए पेंशनर को एक डिवाइस खरीदना होगा जिसे मोबाइल से जोड़कर अपना फिंगरप्रिंट देना होगा. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. वेरिफिकेशन के बाद, जीवन प्रमाण पोर्टल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS भेजेगा, जिसमें जीवन प्रमाण पत्र आईडी होता है. आईडी जमा करके Life Certificate प्राप्त किया जा सकता है.
ऑफलाइन कैसे जमा करें ?
जिस बैंक अकाउंट में आपकी पेंशन आती है, उस बैंक की ब्रांच में जाकर भी जीवन प्रमाण पत्र जमा करा सकते हैं. बैंक काउंटर से जीवन प्रमाण पत्र का फॉर्म भर कर वहीं जमा किया जा सकता है. इसके अलावा डोरस्टेप बैंकिंग के जरिए घर पर एजेंट बुलाकर भी ये काम निपटाया जा सकता है. जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा डाकिये भी दे रहे हैं. और अगर जीवन प्रमाण पत्र की कॉपी पर किसी ‘डिजाइनेटेड अधिकारी’ के साइन हो तो उसे जमा करने के लिए पेंशनर को खुद बैंक में जाने की जरूरत नहीं होगी.